Types of Sunroof: इस समय कारों में एक से बढ़कर एक कई नए और आकर्षक फीचर्स मिलने लगे हैं. इन्हीं में से एक है कारों में मिलने वाला सनरूफ फीचर, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं और इस फीचर से लैस कारों की डिमांड भी बहुत बढ़ी है. पहले यह फीचर केवल महंगी कारों में ही मिलता था, लेकिन अब यह सस्ती हैचबैक कारों में भी मिलने लगा है. इससे कार का लुक बढ़िया और स्पोर्टी बनता ही है, साथ ही इससे कार के अंदर धूप और हवा भी मिलती रहती है. लेकिन यह सनरूफ भी कई प्रकार के होते हैं और इनमें काफी अंतर भी होता है. चलिए जानते हैं इनके बारे में.  


क्या है सनरूफ


सनरूफ वास्तव में ग्लास और फाइबर जैसे मैटेरियल से बना अपारदर्शी पैनल होता है. जिसे कार की रूफ में फिट किया गया होता है. कुछ कारों में यह खुलता है और कुछ में नहीं. इसे आंशिक या पूरी तरह खोला जा सकता है. 


मूनरूफ


इस समय अधिकतर कारों में यही इस्तेमाल किया जाता है. यह ग्लास पैनल गाड़ी के छत से लगा हुआ होता है. इसे एक स्लाइड मैकेनिज्म से खोला जा सकता है. इसे सिंगल पैन सनरूफ के नाम से भी जाना जाता है. इसका आकार छोटा है. मारूति की नई ब्रेजा में भी यही फीचर मिलता है.  


पैनोरमिक रूफ


पैनोरमिक सनरूफ के माध्यम से कार के बाहर ऊपर की ओर आसमान का पैनोरमिक व्यू का आनंद लिया जा सकता है. इसका आकार काफी बड़ा होता है और कार की छत के अधिकतर भाग को कवर करता है. ऐसा सनरूफ टाटा हैरियर, सफारी जैसी कारों में मिलता है. इस सनरूफ में अगला हिस्सा स्लाइड मैकेनिज्म के जरिए खुलता है, वहीं इसके पीछे का हिस्सा नहीं खुल पाता है. महिंद्रा एक्सयूवी 700, एमजी हेक्टर किआ सेल्टोस में भी यही सनरूफ मिलता है. वहीं Hyundai i20 और Honda Jazz जैसी कारों में अधिकतर सिंगल पैन सनरूफ दिया जाता है.


यह भी पढ़ें :- 6 लाख रुपये की रेंज में आती हैं ये धांसू कारें, शानदार फीचर्स से भी हैं लैस


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI