ADAS System: देश में इस समय नई आने वाली कारों में एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम यानि ADAS सिस्टम खूब प्रचलित हो रहा है. देश में इस फीचर से लैस फिलहाल उपलब्ध अधिकतर कारों में लेवल 1 ADAS सिस्टम मिल रहा है. लेकिन बहुत से लोग इस सिस्टम के बारे में अच्छी तरह से नहीं जानते हैं. इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं इससे जुड़े सभी सवालों के जवाब के बारे में. 


क्या है ADAS सिस्टम?


ADAS यानि एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम, एक ऐसी आधुनिक तकनीक है, जिसमें उच्च क्षमताओं वाले मेकैनिज्म का इस्तेमाल किया जाता है. इसकी मौजूदगी में आपको काफी हद तक ऑटोमैटिक कार जैसा अनुभव होता है. महिंद्रा एक्सयूवी 700 जैसी कारों में इसका अनुभव किया जा सकता है. यह कारों के लिए कई सुरक्षा फीचर्स से युक्त एक प्रणाली है. जिससे गाड़ी और यात्रियों की सेफ्टी में काफी इजाफा हो जाता है. 


कैसे काम करता है यह सिस्टम?


ADAS सिस्टम सड़क पर चलते हुए अपने आस-पास के वातावरण को सेंसर्स, राडार और कैमरों की मदद से भली भांति भांपकर ड्राइवर को जानकारी देने के साथ ही कुछ ऑटोमेटिक प्रतिक्रिया भी करता है. इसमें अधिकतर ड्राइवर से होने वाली गलतियों के बारे में उसे चेतावनी मिलती है. यह रियल-टाइम विजन प्रोसेसिंग और सेंसर फ़्यूज़न सिस्टम का इस्तेमाल करके गाड़ी में बेहतरीन सुरक्षा प्रदान करने का काम करता है, जिससे एक्सीडेंट्स को बहुत हद तक टाला जा सकता है. 


भारत में क्या है ADAS की स्थिति?  


ऑटो एक्सपर्ट अमित द्विवेदी के अनुसार भारत में आने वाली बहुत सी गाड़ियों के इस समय यह फीचर मिल रहा है. जिसमें लेवल 1 का एडास सिस्टम मिलता है. देश में लोग इस सिस्टम पर बहुत अधिक भरोसा कर रहे हैं, जबकि इसको सपोर्ट सिस्टम की तरह उपयोग करना चाहिए. इस फीचर का मुख्य काम गाड़ियों में सेफ्टी को बढ़ाना है. यह फीचर सक्रिय होने के बाद 15 से 20 सेकंड में ऑटोमेटिक डिएक्टिव हो जाता है. लेकिन कुछ कारों में थोड़ा अधिक समय लगता है.


यह भी पढ़ें :- सिट्रोएन लाने वाली है नई 7 सीटर एसयूवी, C3 हैचबैक पर होगी आधारित, Renault की इस कार से है मुकाबला 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI