(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
इन पांच कारणों से कम माइलेज देती है कार, कहीं आप तो नहीं करते ऐसा
अक्सर लोग शिकायत करते हैं कि उनकी गाड़ी अच्छी माइलेज नहीं दे रही है या फिर ज्यादा फ्यूल कंज्यूम कर रही है. लेकिन इसके पीछे की वजह के बारे में ध्यान नहीं देते. आज हम आपको इन्हीं के बारे में बता रहे हैं.
कार चलाते समय या कार के मेंटनेंस में हम कई ऐसी चूक कर जाते हैं जिसका असर कार की माइलेज पर पड़ता है और कार में फ्यूल की खपत बढ़ जाती है. काफी लोग ऐसे भी हैं जो गलत तरीके से गाड़ी चलाकर फ्यूल की खपत को बढ़ा देते हैं. आज हम आपको पांच कारण बता रहे हैं जो आपकी गाड़ी की माइलेज में ब्रेक लगा देते हैं. आइए जानते हैं ये पांच कारण कौनसे हैं.
खराब सर्विस है कम माइलेज का कारण
अक्सर लोग पैसे बचाने के चक्कर में लोकल जगह से अपनी गाड़ी की सर्विस करवा लेते हैं, साथ ही सस्ते और लोकल पार्ट्स भी डलवा लेते हैं जोकि आगे चलकर काफी नुकसानदायक साबित होते हैं. इसलिए सही जगह से सर्विस करायें और कोई भी सर्विस मिस न करें.
एक्स्ट्रा सामान रखने से बचें
लोग अपनी गाड़ी में जरूरत से ज्यादा सामान रखते हैं, जिसकी वजह से गाड़ी का वजन बढ़ जाता है. और ऐसे में इंजन को ज्यादा ताकत लगानी पड़ती है जिसकी वजह से फ्यूल की खपत भी बढ़ जाती है. इसलिए अपनी गाड़ी में उतना ही सामान रखें जितनी आपको जरूरत है.
बार-बार क्लच का इस्तेमाल है सबसे खराब
गाड़ी चलाते समय बार-बार क्लच का इस्तेमाल करना फ्यूल की खपत को बढ़ा देता है और साथ ही क्लच प्लेट्स को भी भारी नुकसान पहुंचता है. इसलिए जब जरूरत हो तब ही क्लच का इस्तेमाल करें. इतना ही नहीं ड्राइविंग के दौरान एक्सिलरेटर पेडल को आराम से दबाएं, ऐसा करने से आपकी गाड़ी में फ्यूल की खपत कम होगी.
टायर्स में हवा का प्रेशर कम है बड़ी वजह
अगर आप अपनी गाड़ी के टायर्स में रेगुलर एयर प्रेशर सही नहीं रखते तो यह कम माइलेज का एक बड़ा कारण है. इसलिए हफ्ते में दो बार टायर प्रेशर चेक करायें. ऐसा करने से गाड़ी की माइलेज बेहतर होगी.
लोअर गियर में गाड़ी चलाना है नुकसानदायक
गाड़ी चलाते समय लोअर गियर में आना पड़े तो एक्सिलरेटर बिल्कुल ना दबाएं क्योकि ऐसा करने से फ्यूल की खपत बढ़ जाती है और माइलेज में गिरावट आने लगती है. अगर आप भी अपनी कार की माइलेज में इजाफा चाहते हैं तो आज ही इन बातों पर गौर कीजिये, आपको नतीजे बेहतर मिलेंगे.
ये भी पढ़ें
Tips: कार की बैटरी को मिलेगी लंबी लाइफ, बस करने होंगे ये पांच जरूरी काम