Car Tips: हर कार में छोटे बड़े सामान को रखने के कई जगहों पर स्टोरेज स्पेस दिए जाते हैं. जिसमें पानी की बोतल और अन्य सामान भी रख सकते हैं. इसी में से एक है कार के डैशबोर्ड में स्टोरेज के लिए मिलने वाला ग्लोबॉक्स. हालांकि कार का यह फीचर बहुत उपयोगी होता है, लेकिन कई बार यह नुकसानदायक भी साबित हो सकता है. क्योंकि बहुत से लोग इसमें अपने जरुरी और कीमती सामान भी रख लेते हैं और चोरों की सबसे पहली नजर ग्लव बॉक्स पर ही होती है और इसमें से उनके कीमती सामानों की चोरी हो जाती है. आपका भारी नुकसान न हो, इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसी चीजों के बारे में जिन्हें आपको अपनी कार के ग्लव बॉक्स में कभी नहीं रखना चाहिए. 


न रखें पर्स


कार के ग्लोबॉक्स में बहुत सारे लोग अपना वॉलेट या काफी सारा कैश भी रखते हैं, जिससे चोर आसानी से चुरा सकते हैं. साथ ही आपके पर्स में रखे क्रेडिट या डेबिट कार्ड का गलत इस्तेमाल भी हो सकता है. इसलिए कभी भी ग्लोबॉक्स में वॉलेट न रखें. 


न रखें स्मार्टफोन


कार के ग्लोबॉक्स में कभी भी स्मार्टफोन को न छोड़ें. क्योंकि फोन की बैटरी धूप से गर्म होकर फट सकती है और गाड़ी में आग भी लग सकती है.


न रखें कीमती सामान


कार के ग्लोबॉक्स में कभी भी कोई महंगे और जरूरी चीज़ों को छोड़कर न जाएं. चोर महंगे सामानों पर पहले हाथ साफ करते हैं. इसलिए गाड़ी छोड़कर जाने से पहले अपने सभी कीमती सामानों को साथ ले जाएं.  


न रखें सामान का बिल


कार के ग्लोबॉक्स में अपने किसी भी शॉपिंग का बिल नहीं रखना चाहिए, क्योंकि बिल में आपका फोन नंबर, नाम और क्रेडिट कार्ड नंबर समेत बहुत सी डिटेल्स होती हैं, जिनका चोर गलत इस्तेमाल कर सकते हैं. 


गाड़ी के कागज


बहुत सारे लोग अपनी आसानी के लिए गाड़ी के ग्लोबॉक्स में ही कार के ओरिजनल कागजात रखते हैं. ऐसे में यदि आपकी गाड़ी चोरी हो जाती है तो चोर आसानी से ये पेपर दिखाकर गाड़ी को अपनी बता सकते हैं. इसके लिए आप आप गाड़ी के पेपर की फोटोकॉपी को अपने वॉलेट में रखे या अपने फोन में डिजीलॉकर ऐप में डिजिटल रूप से सुरक्षित रखें.


यह भी पढ़ें :- गाड़ियों में मिलते हैं कई तरह के सनरूफ, जानिए क्या है इनमें अंतर


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI