Car Handbrake: हैंडब्रेक का इस्तेमाल करा सकता है आपका भारी नुकसान, जानें क्या करना चाहिए
Car Handbrake Tips: क्या आपको पता है कि कार के हैंडब्रेक का इस्तेमाल करने पर आपका भारी नुकसान हो सकता है, इसलिए आज हम आपको इस खबर में बताने वाले हैं इससे बचने के लिए हेम क्या करना चाहिए.
Car Handbrake Disadvantages: अधिकतर लोग गाड़ी को पार्क करके हैंडब्रेक लगाते हैं. इसे सबसे सुरक्षित तरीका भी माना जाता है. यही सबसे सेफ तरीका भी माना गया है. लेकिन आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि यह तरीका आपकी गाड़ी को भारी नुकसान पहुंचा सकता है. हालांकि हैंडब्रेक का इस्तेमाल लंबे समय तक खड़ी गाड़ी के लिए करना सुरक्षित माना जाता है. हालांकि हैंडब्रेक लगाने के क्या नुकसान होते हैं, इसके लिए आपको यह जानना जरूरी है कि यह काम कैसे करता है.
हैंडब्रेक मैकेनिज्म
जब भी गाड़ी के हैंडब्रेक को खींचा जाता है तो यह कार के पिछले पहियों को जाम कर देता है. 80 प्रतिशत कारों में यह सिस्टम वायर बेस्ड होता है, ऐसे में जब हैंडब्रेक को खींचा जाता है तो यह वायर अधिक टेंशन के कारण ब्रेक पैड्स की मदद से पाहियों को जाम कर देता है. ये मैकेनिज्म ड्रम और डिस्क दोनों सिस्टम पर समान रूप से काम करता है.
क्या है नुकसान
लंबे समय तक खड़ी गाड़ी में हैंडब्रेक लगे रहने से अक्सर ब्रेक पैड्स, ड्रम या डिस्क के साथ चिपक जाते हैं. जिन्हें दोबारा से ठीक कर पाना लगभग नामुमकिन होता है. इसके लिए आपके पास एकमात्र यही उपाय बचता है कि आप गाड़ी के ब्रेक पैड्स बदलवाएं, जिसमें भारी खर्च आता है.
ये भी हैं बड़े नुकसान
जब लंबे समय बाद हैंडब्रेक को हटाया जाता है तो, डैशबोर्ड पर जलने वाली लाइट तो बंद हो जाती है, लेकिन ब्रेक पैड्स वहीं बने रहते हैं, जिसके बाद गाड़ी चलाने पर गाड़ी का इंजन ओवरहीट होने लगता है. जिससे पिस्टन और रिंग्स खराब हो सकते हैं. साथ ही इससे आपको पूरा ब्रेकिंग सिस्टम भी बदलवाना पड़ सकता है, जिसके लिए आपको मोटी रकम खर्च करनी होगी. इसके अलावा ब्रेक लगे होने के कारण गाड़ी के टायर भी बहुत तेजी से घिसते हैं, जिसे बदलवाना भी काफी खर्चीला है.
तो फिर क्या करें
यदि आप अपनी गाड़ी को लंबे समय के लिए पार्क करके जा रहे हैं, तो बेहतर होगा कि गाड़ी को पहले या रिवर्स गियर में लगाकर, गाड़ी के टायर के पीछे ईंट या पत्थर लगा दें, जिससे गाड़ी पीछे नहीं लुढ़केगी.