Car Insurance: कितने प्रकार के होते हैं कार इंश्योरेंस? जानें क्या मिलते हैं बेनिफिट्स
कार इंश्योरेंस तीन प्रकार के होते हैं. थर्ड पार्टी, विस्तृत बीमा (Comprehensive Insurance) और स्टैंडअलोन इंश्योरेंस. विस्तृत बीमा के अंतर्गत आपको कार की पूर्ण सुरक्षा मिलती है.
Car Insurance: देश में कई लोगों का सपना होता है कि जीवन में वह एक चार पहिया वाहन के मालिक बनें. वहीं लोग नई कार खरीदने पर उसका खास ख्याल भी रखते हैं कि उसपर किसी भी प्रकार की कोई खरोंच न आए. साथ ही वह कार को काफी सावधानी से चलाते हैं जिससे कार में कोई टकराव से स्क्रैच न आ जाए.
हालांकि देश में शहरों की सड़कों की स्थिति के हिसाब से कार को बचाना एक मुश्किल टास्क होता है. इसी वजह से कई बार लोग कार इंश्योरेंस का विकल्प चुनते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि कार इंश्योरेंस भी कई प्रकार के होते हैं? आइए जानते हैं विस्तार से.
कितने प्रकार के होते हैं कार इंश्योरेंस (Types Of Car Insurance)
दरअसल, आपको बता दें कि कार इंश्योरेंस तीन प्रकार के होते हैं. थर्ड पार्टी, विस्तृत बीमा (Comprehensive Insurance) और स्टैंडअलोन इंश्योरेंस. अब सबसे पहले विस्तृत बीमा के बारे में बताएं तो इस बीमा के अंतर्गत आपको कार की पूर्ण सुरक्षा मिलती है. मान लीजिए कि आपकी कार किसी एक्सीडेंट, प्राकृतिक आपदा, या दंगों जैसी आपदाओं के कारण क्षतिग्रस्त हो जाती है तो इस स्थिति में कार इंश्योरेंस कंपनी आपकी कार की पूरी मरम्मत का खर्चा उठाएगी. साथ ही इसमें लगने वाले नए पार्ट्स की भी खर्चा इंश्योरेंस कंपनी देती है.
इसके अलावा पॉलिसी आग से होने वाले नुकसान को भी कवर करती है. हालांकि यह आग खुद से या जानबूझकर न लगाई गई हो. साथ ही यदि आपकी कार आपके घर, कार्यालय या कहीं और से चोरी हो जाती है कार की वर्तमान मूल्य आपको मुआवजे के रूप में दिए जाएंगे.
थर्ड पार्टी बीमा (Third-Party Insurance)
वहीं दूसरी ओर थर्ड पार्टी इंश्योरेंस आपको कानून के अनुसार मिलता है. यदि आपकी गाड़ी का थर्ड पार्टी इंश्योरेंस नहीं है आप गाड़ी चलाते हुए पाए जाते हैं तो यातायात अधिकारी आपके ऊपर जुर्माना लगा सकता है. वहीं बार-बार ऐसा किआ जाने पर आपकी गाड़ी भी जब्त हो सकती है.
इस बीमा के तहत आपकी कार में आने वाले डेंट्स की भरपाई करता है. हालांकि यह स्क्रैच, डेंट या मार्क्स तब आएं हों जब आप या आपसे जुड़ा कोई व्यक्ति कार में बैठा न हो या कार चला न रहा हो. साथ ही इस बीमा के तहत आपकी गाड़ी से होने वाली संपत्ती की क्षति की भी भरपाई करता है.
स्टैंडअलोन इंश्योरेंस (Standalone Insurance)
इसके साथ ही स्टैंडअलोन इंश्योरेंस आपकी अपनी कार को हुए नुकसान को कवर करता है. यह आपकी कार को दुर्घटनाओं और प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान से भी बचाता है. साथ ही इस बीमा के तहत आपकी कार के चोरी होने पर भी आपको कवर प्रदान करता है. साथ ही इसमें कई अन्य बिंदु भी मौजूद हैं जो आपकी कार के लिए एक सुरक्षा देता है.
क्या होते हैं फायदे
कार इंश्योरेंस के देश में कई फायदे होते हैं. ज्यादातर कार मालिक कार इंश्योरेंस जरूर करवाते हैं. कार इंश्योरेंस की मदद से आपकी कार के साथ होने वाली घटनाओं में मदद मिलती है. साथ ही कार चोरी होने कि स्थिति में भी आपको मुयावजा दिया जाता है जो आपके लिए एक बेहतर विकल्प साबित होता है. देश में कार खरीदना लोगों के लिए एक स्टेटस सिंबल होता है. वहीं कई लोग बड़ी मेहनत से पैसों का इंतजाम करके कार खरीदते हैं. वहीं ऐसे में अगर कार चोरी हो जाए या फिर कुछ ही महीनों में कार का एक्सीडेंट हो जाता है तो कार मालिक काफी निराश और मुसीबत में आ जाता है. इसी स्थिति के लिए ज्यादातर लोग अब कार इंश्योरेंस कराते हैं जिससे उनकी कार को एक सेफ्टी मिल जाती है.
यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki की इस 7 सीटर कार की निकल गई हवा, क्रैश टेस्ट में मिले 1 स्टार