(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Car Insurance: कार इंश्योरेंस कराते समय ये कवर भी करवा लें शामिल, इन नुकसानों से भी मिल जाएगी सुरक्षा
आज हम आपको इंश्योरेंस से समबंधित कुछ टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आपको इंश्योरेंस लेते समय ध्यान रखना चाहिए जिससे बाद में भारी नुकसान न झेलना पड़े.
Car insurance tips India: वाहन चाहे जैसा भी हो उसके लिए बीमा करवाना देश में अनिवार्य नियम है. बिना इंश्योरेंस के गाड़ी चलाते हुए पकड़े जाने पर ट्रैफिक पुलिस आपका चालान भी काट सकती है. साथ ही वाहन के एक्सीडेंट या चोरी की स्थिति में भी पूरा नुकसान आपको ही झेलना पड़ता है और यदि आपके पास आपकी गाड़ी का बीमा है तो काफी हद तक आपके नुकसान की भरपाई जो जाती है. लेकिन आज हम आपको इंश्योरेंस के लिए 3 ऐसे एड ऑन कवर के बारे में बताने वाले है, जिसे यदि आप अपने इंश्योरेंस में शामिल करा लेते हैं तो आपको इसके कई शानदार फायदे भी मिलेंगे. चलिए जानते हैं उन एड ऑन कवर के बारे में.
जीरो डिप्रीशिएशन
इस कवर को जीरो डेप के नाम से भी जाना जाता है, इस कवर को एड करवाने से ये फायदा होता है कि आपको गाड़ी में होने वाले टूट फूट का नुकसान नहीं उठाना पड़ता है. इसका पूरा खर्च बीमा प्रदाता को देना होता है. इससे आप अपनी गाड़ी पर होने वाले बड़े खर्चे से भी बच सकते हैं.
इंजन प्रोटेक्शन
विभिन्न कारणों से कार के इंजन को नुकसान पहुंचने या खराब होने की संभावना होती है. ऐसे नुकसान से बचने के लिए ये इंश्योरेंस कवर आपके बहुत काम आता है. इस कवर के तहत लुब्रिकेटिंग ऑयल के लीकेज, डिफरेंशियल पार्ट्स, गीले इंजन को स्टार्ट करने की कोशिश में फेल इंजन, इंजन में पानी घुसने, इंजन प्रोटेक्शन जैसी परेशानी होने पर प्रोटेक्शन की सुविधा मिलती है.
इंजन इनवॉइस
गाड़ी जितनी ही पुरानी होती जाती है, इंश्योरेंस कंपनी उसकी कीमत उतनी ही कम आंकती है. इसे इंजन प्रोटेक्ट के लिए रिटर्न टू इनवॉइस यानि RTI कवर कहा जाता है. इस कवर के तहत कार के चोरी या क्षतिग्रस्त होने की स्थिती में कार के लिए बीमा कंपनी पूरा कवर देती है. इस लिए इस एड ऑन को भी आपको अपने इंश्योरेंस में जरूर एड करवाना चाहिए.