Car Launch: कोरोना महामारी की वजह से अप्रैल से अभी तक कई कारों की लॉन्चिंग टाल दी गई है, लेकिन अब कोरोना के केस कम होने के साथ ही माना जा रहा है कि जून में कई शानदार कार लॉन्च हो सकती हैं. जून 2021 के दूसरे सप्ताह में 2021 स्कोडा ऑक्टाविया भी भारत में लॉन्च हो सकती है. डीलर्स की ओर से जानकारी सामने आ रही है कि इस प्रीमियम सेडान कार को जून में लॉन्च किया जाएगा. हालांकि अभी डीलर्स की ओर से ऑक्टाविया की बुकिंग बंद है. अब लॉन्चिंग के बाद ही कार की बुकिंग शुरू होगी. 


आपको बता दें कंपनी ने पुरानी ऑक्टाविया से इसे काफी अलग लुक दिया है. नई 2021 स्कोडा ऑक्टाविया  में कई बदलाव किए गए हैं.  कार के फ्रंट और रियर साइड का लुक पहले से काफी शार्प बनाया गया है. कार में अपडेटेड बटरफ्लाई ग्रिल डिज़ाइन और शार्प एलईडी हेडलैंप्स भी शामिल किए गए हैं.


2021 स्कोडा ऑक्टाविया के फीचर्स
नई ऑक्टाविया के केबिन में नया 10-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. इस कार में आपको 10.25-इंच का ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और नए टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील जैसे शानदार फीचर्स मिलेंगे. इस नई कार में 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 190 पीएस की पावर और 320 एनएम का टॉर्क देगा. इंजन में 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स दिया गया है, जो फ्रंट व्हील्स तक पावर देंने में होगा है.


2021 स्कोडा ऑक्टाविया की कीमत और मुकाबला
बात करें इस कार की कीमत की तो भारत में नई ऑक्टाविया का प्राइस करीब 20 से 25 लाख के बीच हो सकता है. इस रेंज की हुंडई एलांत्रा से कीमत के मामले में इसका मुकाबला होगा. हुंडई एलांट्रा की कीमत 17.86 लाख से शुरु होकर 21.13 लाख तक है. एलांट्रा के डीज़ल वेरीएंट की कीमत 18.88 लाख से शुरु होती है. आपको एलांट्रा 5 वेरीएंट्स में उपलब्ध मिल जाएगी. जिसमें 2 मैनुअल और 3 ऑटोमैटिक वेरिएंट हैं. 


ये भी पढ़ें: नए अवतार में आ रही है Force की दमदार SUV Gurkha, महिंद्रा थार से होगा सीधा मुकाबला


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI