Car Lights: कारों में मिलती है इतने प्रकार की लाइट्स, जानिए किसका क्या है काम
Matrix Headlamp: यह एलईडी लाइट्स का आधुनिक रूप है. जिसे खासतौर से गाड़ियों के लिए डिजाइन किया गया है. इसमें में प्री इंस्टाल कैमरा लगा होता है जो सामने आ रही गाड़ी के अनुसार खुद ही एडजस्ट हो जाता है.
Car Features: हर प्रकार की गाड़ी में बहुत सारे फीचर्स के साथ कई प्रकार की लाइट्स भी दी जाती हैं. इन लाइट्स का प्रयोग अलग अलग कार्यों के लिए किया जाता है. ये लाइट्स खासकर रात के समय बहुत उपयोगी साबित होती हैं. रात में समय समय पर अलग अलग प्रकार की रोशनी की जरूरत होती है. आइए जानते हैं कौन सी लाइट कितनी अधिक रोशनी देती है.
हेलोजन हेडलाइट
लगभग सभी कारों में इस लाइट का इस्तेमाल किया जाता है, क्योंकि इसमें एक कांच के ट्यूब में हेलोजन और टंगस्टन फिलामेंट का यूज करके बनाया जाता है, इस कारण ये इस्तेमाल करने में आसान होते हैं. जलने पर यह लाइट काफी गर्म हो जाती है. साथ ही इसमें पीले रंग की लाइट निकलती है.
एचआईडी हेडलाइट्स
इसमें हेलोजन जैसे फिलामेंट का इस्तेमाल न करके ऑक्सीजन गैस का प्रयोग किया जाता है. यह एक सीएफएल की तरह होता है. यह लाइट हालोजन से बेहतर मानी जाती है. इसे जेनॉन लैंप के नाम से भी जाना जाता है.
एलईडी हेडलाइट्स
इस समय यह लाइट काफी ज्यादा प्रचलित है. यह कम पॉवर का इस्तेमाल करके अधिक लाइट उत्पन्न करता है. यह हर प्रकार के साइज और शेप में उपलब्ध है. इस समय हर गाड़ी में डीआरएल मिलने लगा है जिसमें एलईडी लाइट्स का इस्तेमाल होता है. इस लाइट की एक खासियत यह भी है कि इसकी लाइफ काफी ज्यादा होती है.
मैटरिक्स हेडलाइट्स
यह एलईडी लाइट्स का आधुनिक रूप है. जिसे खासतौर से गाड़ियों के लिए डिजाइन किया गया है. इसमें में प्री इंस्टाल कैमरा लगा होता है जो सामने आ रही गाड़ी के अनुसार खुद ही एडजस्ट हो जाता है. यह एक कंप्यूटर नियंत्रित प्रक्रिया पर काम करता है, जिसे सामने से आ रहे वाहन चालक को ज्यादा तेज रोशनी से परेशानी न हो. इसका यह फीचर्स बहुत ही ज्यादा एडवांस और उपयोगी है. इस लाइट को अडेप्टिव एलईडी भी कहा जाता है.