कम से कम कितनी सैलरी पर मिल जाएगा कार लोन? फेस्टिव सीजन पर अपनी फैमिली को दें गाड़ी का तोहफा
अगर आपकी सैलरी 30 हजार रुपये महीना है तो ऐसे में आपको उन कारों को चुनना चाहिए जिससे आपको EMI यानी किस्त ज्यादा न देनी पड़े. ऐसे में आप आप 4 लाख रुपये से 6 लाख रुपये तक की कारों को चुन सकते हैं.
How to Buy Car in Low Income: आज का समय ऐसा है, जब लोगों के लिए कार खरीदना जरूरत की चीज बन गया है. हर शख्स का सपना होता है कि उसके पास अपनी एक कार हो, भले ही वो ज्यादा सैलरी वाला हो या फिर कम कमाता हो. फेस्टिव सीजन में कार को खरीदने की उम्मीदें ज्यादा बढ़ जाती हैं क्योंकि उस समय आपको कार पर ऑफर्स भी मिल रहे होते हैं.
जिन लोगों की सैलरी ज्यादा होती है वो तो आसानी से कार खरीद लेते हैं, लेकिन कम सैलरी वालों के लिए कार खरीदना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. ऐसे में उनके दिमाग में ये भी सवाल आता है कि जितनी उनकी सैलरी है, उतने में क्या बैंक उनको कार के लिए लोन देगा? यहां हम आपको इस सवाल का जवाब देने जा रहे हैं.
कम सैलरी में कैसे खरीदें कार?
कार लोन के लिए सबसे पहले आपको यह जान लेना जरूरी है कि इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपकी सैलरी लाखों में है या फिर नहीं. अगर आपकी सैलरी 18000 रुपये भी है तो भी आप कार लोन ले सकते हैं. वैसे तो कार लोन के लिए आपको मिनिमम ब्याज दर 9 फीसदी देनी होती है. हालांकि ये बैंक के हिसाब से अंतर देखने को मिल सकता है.
कितनी सैलरी पर मिलेगा कार लोन?
अगर आपकी सैलरी 30 हजार रुपये महीना है तो ऐसे में आपको उन कारों को चुनना चाहिए जिससे आपको EMI यानी किस्त ज्यादा न देनी पड़े. उदाहरण के तौर पर आप 4 लाख रुपये से 6 लाख रुपये तक की कारों को चुन सकते हैं. इन कारों के लिए आपको ज्यादा ईएमआई और डाउन पेमेंट नहीं देना पड़ेगा.
अब आप सोच रहे होंगे कि इस बजट में कौन सी अच्छी कारें मिल जाएंगी तो इसका जवाब भी यहां हम आपको देने जा रहे हैं. इतनी कीमत में मारुति सुजुकी ऑल्टो, मारुति एस-प्रेसो, मारुति सेलेरियो जैसी कारें आप खरीद सकते हैं.
अगर आप 4.5 लाख रुपये ऑन-रोड वाली कीमत वाली कोई कार खरीदते हैं और 30 हजार रुपये सैलरी है तो इस कार को खरीदने के लिए 1 लाख रुपये की डाउन पेमेंट करते हैं तो आपको 3,55,254 रुपये का लोन लेना पड़ेगा. यह लोन आपको 9% पर मिलता है वो भी 7 साल के लिए, तो आपकी हर महीने की किस्त 5 हजार 176 रुपये के करीब पड़ेगी.
यह भी पढ़ें:-
Best Scooty In India: महिलाओं को खूब पसंद आती हैं ये स्कूटी! कम दाम में देती हैं बेहतर कंफर्ट