कार मेंटिनेंस है कितना जरूरी, समय पर सर्विस कराने से बढ़ती है कार की लाइफ
अपनी फेवरेट कार को एकदम चमकदार रखना चाहते हैं तो उसके लिये जरूरी है कार की साफ-सफाई सही तरीके से हो. और अंदर से फिट रखने के लिये जरूरी है कि कार की सर्विस टाइम टू टाइम हो. तो चलिये आज हम आपको देते हैं कार को क्लीन करने और लो कॉस्ट मेंटिनेंस के लिये कुछ खास टिप्स.
आज के समय में कोई भी चीज खरीदना उतना मुश्किल नहीं है जितना उसे मेंटेन करना है. कुछ इसी तरह कार के साथ भी होता है. किसी तरह पैसे जुटाकर कार तो खरीद लेते हैं लेकिन कार की देखभाल करना, सही समय पर सर्विज कराना, मेंटिनेंस का ख्याल रखना काफी मुश्किल होता है. अगर आप चाहते हैं कि आपकी कार शानदार माइलेज दे और लंबे समय तक फिट रहे, तो इसके लिए कार का मेंटिनेंस सबसे जरूरी है. अगर आपने अपनी कार का ख्याल नहीं रखा तो वो दिन दूर नहीं जब आपकी नई कार कुछ वक्त में ही पुरानी सी लगने लगेगी. आज हम आपको कुछ ऐसी मेंटिनेंस टिप्स दे रहे हैं. जिससे आपकी कार लंबे समय तक दुरुस्त रहेगी ही और शानदार माइलेज भी देगी.
1- कार को टाइम टू टाइम सर्विस कराना जरूरी है. कई बार लोग नई कार की सर्विस कराते हैं लेकिन कार पुरानी होने पर सर्विस में डिले करते हैं. लेकिन ऐसा करने से कार का मेंटिनेंस और बढ़ता है. सही टाइम पर सर्विस कराने से पार्ट्स की देखभाल हो जाती है और अगर कार में कोई प्रोबल्म है तो वो भी पता चल जाती है2- कार के टायर का प्रेशर भी टाइमली चेक करना चाहिये. टायर में सही हवा ना होने से कार स्मूथ नहीं चल पाएगी. टायर में कंपनी के बताये इंस्ट्रक्शन के मुताबिक ही प्रेशर रखें.
3- अगर एसी की कूलिंग सही नहीं हो रही हो या ठंडी हवा ना दे रहा हो तो इसकी सर्विस फौरन करवा लें. ज्यादा लेट करने में मेंटिनेंस का खर्चा और ज्यादा आता है
4- कार को नॉर्मल स्पीड पर चलाना चाहिए. बार-बार रेस देने से या फिर कार को बार-बार स्टार्ट-स्टॉप करने से इंजन व ब्रेक पर असर पड़ता है. इसके अलावा अगर आपकी कार कम चलती है तो वीक में 2-3 बार कार को स्टार्ट जरूर करें ताकि कार की बैटरी चार्ज रहे.
5- टाइम टू टाइम कार को चेक करते रहें, कहीं कोई लीकेज है या किसी पार्ट में कोई कमी दिख रही है तो उसे टाइम पर ठीक करा लें. कार के सारे फ्लूड फिल रखें. ब्रेक या इंजन फ्लूड खत्म होने से कार में खराबी आ सकती है.