Car Maintenance: कार में कई तरह की एक्सेसरीज (Accessories) लगाई जाती हैं लेकिन कुछ एक्सेसरीज लगाना खतरनाक साबित हो सकता है. विशेष तौर पर उस समय जब कार किसी दुर्घटना का शिकार हो जाए. आज हम आपको कुछ ऐसी ही एक्सेसरीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें लगाना सुरक्षा की दृष्टि से बिल्कुल सही नहीं है. कार में इस तरह की एक्सेसरीज कभी नहीं लगानी चाहिए. जानते हैं ये एक्ससरीज कौन सी हैं.


ग्रिल केज (Grill Cage)



  • भारी धातु का ग्रिल केज कार के फ्रंट में लगवाने का चलन बहुत ज्यादा है. लेकिन इसे लगाना सही नहीं है.

  • लोग इसे कार के फ्रंट पोर्शन की सुरक्षा के लिए लगाते हैं लेकिन एक्सीडेंट के समय ये कार में बैठे लोगों के लिए खतरनाक सिद्ध हो सकता है.

  • इसकी वजह से कार के एयरबैग खुलने में दिक्कत आ सकती है. जब कार का एक्सीडेंट होता है तो ये मेटल केज सेनर को अलर्ट नहीं करता है जिसके कारण एयर बैग नहीं खुलता है और कार में बैठे लोगों को गंभीर चोटें आ सकती हैं.


डैशबोर्ड एक्सेसरीज (Dashboard Accessories)



  • डैशबोर्ड एक्सेसरीज कार में नहीं लगानी चाहिए.

  • ये कई बार मेटल की बनी होती हैं.

  • दुर्घटना के समय आपका सिर अगर सही पोजीशन में नहीं है तो ये डैशबोर्ड एक्सेसरीज आपके सिर पर लग सकती हैं, जिससे आपको अधिक चोट आ सकती है.

  • कार के डैशबोर्ड को हमेशा खाली रखें और और उसमें रबर मैट लगाएं.


हैंगिंग एक्सेसरीज (Hanging Accessories)



  • कार के फ्रंट में अक्सर लोग डेकोरेटिव हैंगिंग एक्सेसरीज लगता हैं.

  • ये एक्सेसरीज लगना भी सही नहीं है क्योंकि हैंगिंग एक्सेसरीज एक्सीडेंट के दौरान आपके सिर या गले पर लग सकती हैं.


यह भी पढ़ें: 


Royal Enfield 120th Anniversary: 120वीं सालगिरह पर रॉयल एनफील्ड लाई दो ट्विन 650 मोटरसाइकिलें, दुनिया भर में सिर्फ 480 बनेंगी


Best Mileage SUVs: ये हैं सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली टॉप 5 मिड साइज SUV, बजट में मिलेंगी और पैसे भी बचाएंगी


 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI