Car Maintenance Tips and Tricks: कार का ऐसे रखें ध्यान, नहीं तो लग जाएगी जंग, चुकानी होगी भारी कीमत
Car Maintenance Solution: कार खरीदने के साथ ही उसके रख रखाव पर भी खास ध्यान देना चाहिए. अगर लोग केवल अपनी गाड़ी का प्रयोग करें और रेगुलर टाइम से उसकी सर्विस न कराएं, तो गाड़ी जल्दी खराब हो सकती है.
Car Maintenance Tips: कार ड्राइव करने में तभी अच्छा लगता है, जब कार बेहतर स्थिति में हो. इसके लिए समय-समय पर कार की सर्विस कराना भी जरूरी है. अगर कार की सर्विस सही समय से न कराई जाए, तो कार के पार्ट्स जल्दी ही खराब होने लगते हैं और आपकी गाड़ी बेहतर तरीके से काम भी नहीं कर पाएगी. चलिए आपको बताते हैं कि कार को लंबे समय तक अच्छी स्थिति में रखने के लिए किन जरूरी बातों का ध्यान रखना आवश्यक है.
कार के टायर की सही समय से जांच
कार के टायर की रेगुलर टाइम से जांच करनी चाहिए. कार के टायर में भरी हवा को टायर प्रेशर चेक करने वाले यंत्र से जांचना चाहिए. कार के टायर के खराब हो जाने पर उसे तुरंत ही बदल लेना चाहिए. खराब टायर का प्रयोग करने से एक्सीडेंट होने का खतरा बना रहता है.
फ्लूड लेवल की जांच
गाड़ी चलाते-चलाते ज्यादा गर्म न हो जाए, इसके लिए फ्लूड लेवल का ठीक होना जरूरी है. कार में किसी भी तरह के फ्लूड (तरल पदार्थ) के लीक होने पर गाड़ी की परफॉर्मेंस पर असर पड़ सकता है. सभी फ्लूड की जांच के साथ ही विंडशील्ड वॉशर को चेक करना न भूलें. अगर आप ऐसा नहीं करेंगे, तो आपकी कार की विंडशील्ड पर दाग-धब्बे नजर आ सकते हैं.
ऑयल और कार के ब्रेक की जांच
कार में डलने वाले पेट्रोल और डीजल के लेवल को काफी कम न होने दें. कार में तेल के कम हो जाने से इंजन पर प्रभाव पड़ता है. वहीं, इंजन ऑयल को भी समय-समय पर चेंज कराते रहना चाहिए. सुरक्षिक तरीके से गाड़ी चलाने के लिए कार के ब्रेक का ठीक होना भी जरूरी है. अगर ब्रेक लगाते समय उसमें से आवाज आती है, तो देरी न करें, ब्रेक्स को तुरंत बदलवा लें.
ये भी पढ़ें
Hyundai की इस कार के लिए करना होगा अभी और इंतजार, इस वजह से कंपनी ने डिले की लॉन्च डेट