Car Parked For Long Time: बहुत से लोगों को कुछ कारणों से अपनी कार को लंबे समय तक पार्क करना पड़ता है. क्योंकि या तो वे फैमिली के अन्य वाहन का इस्तेमाल कर रहे होते हैं, या उन्हें किन्हीं कारणों से लंबे समय तक अपने घर से दूर रहना पड़ता है. लेकिन अधिक समय तक गाड़ी को एक ही जगह पर खड़ा रखना आपको महंगा पड़ सकता है, क्योंकि ऐसा करने से कार के टायर सहित कई अन्य पुर्जे पूरी तरह से खराब हो सकते हैं. अगर आपको भी अपनी गाड़ी को बहुत दिनों तक एक ही जगह पार्क करना पड़ता है तो आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने वाले हैं, जिन्हें अपनाकर आप भारी नुकसान से बच सकते हैं. 


बैटरी का रखें ध्यान


जब भी गाड़ी अधिक दिनों तक खड़ी रहती है तो इसके बैटरी का पॉवर खत्म हो जाता है, जिससे बैटरी की क्षमता तेजी से कम होने लगती है. इससे बचने के लिए गाड़ी को 8-10 दिन में एक बार थोड़ी देर के लिए स्टार्ट करके छोड़ दें, जिससे बैटरी और इंजन दोनों की लाइफ बनी रहेगी. 


खराब हो सकते हैं टायर


अधिक दिनों तक गाड़ी एक ही जगह खड़ी रहने से इसके टायर बैठ सकते हैं और एक ही जगह चिपक सकते हैं. इससे बचने के लिए हर 10-15 दिन में गाड़ी को थोड़ी दूर चला लें. इसी कार के ब्रेक, क्लच, एसी, बैट्री और इंजन सब मेंटेन रहेंगे.  


हैंडब्रेक लगाकर न छोड़ें


ज्यादा दिनों के लिए गाड़ी खड़ी रखना है हैंडब्रेक लगाकर न छोड़े. क्योंकि इससे ब्रेक पैड जाम हो जाते हैं और हैंडब्रेक हटाने पर ये टूट सकते हैं, जिससे आपको इन्हें बदलवाने में मोटा खर्च करना पड़ेगा. इससे बचने के लिए आप कार को फर्स्ट गियर में लगाकर छोड़ दें और पहियों के नीचे लकड़ी या ईंट का एक टुकड़ा रख दें.  


फुल रखें टंकी


गाड़ी खड़ी रहे फिर भी उसका टैंक फुल करके रखें, क्योंकि इससे फ्यूल टैंक के अंदर जंग नहीं लगेगी और टैंक में नमी भी नहीं इकट्ठी होगी. साथ ही यदि आपको कभी गाड़ी की इमरजेंसी में जरूरत पड़ी तो आपकी गाड़ी में आपके गंतव्य तक पहुंचने के लिए पर्याप्त फ्यूल रहेगा.


यह भी पढ़ें :- देखिए मारुति फ्रोंक्स और हुंडई एक्सटर का फुल कंपेरिजन, जानिए किसे खरीदना होगा बेहतर


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI