Honda Upcoming Cars: दिग्गज कार निर्माता कंपनी होंडा अपनी बेस्ट सेलिंग कार होंडा सिटी के नए फेसलिफ्ट वेरिएंट पर काम कर रही है. जानकारी के मुताबिक, कंपनी अपनी इस सेडान कार को मार्च तक बाजार में पेश कर सकती है. इसमें क्या संभावित बदलाव देखने को मिल सकते हैं हम इसकी जानकारी देने जा रहे हैं.


नए अपडेट्स
नई होंडा सिटी सेडान कार में कुछ कॉस्मेटिक और मैकेनिकल अपडेट्स देखने को मिल सकते हैं. जबकि इसका इंजन बिना किसी बदलाव के मौजूदा ही देखने को मिल सकता है. इसके अलावा इस कार में बड़ी ब्लैक ग्रिल, नए अलॉय व्हील्स, ट्विक्ड टेललैंप, नए और अपडेटिड फॉग लैंप देखने को मिल सकते हैं. वहीं इसके केबिन की बात करें तो, इसकी सीटें वेंटिलेटेड और वायरलेस चार्जर जैसे कुछ बदलाव के साथ इसके मौजूदा मॉडल से मिलता-जुलता ही देखने को मिल सकता है.


इंजन
जानकारी के मुताबिक, नई होंडा सिटी फेसलिफ्ट मॉडल में इंजन में कोई खास बड़ा बदलाव किये जाने की संभावना कम है. वर्तमान में कंपनी अपने इस सेडान कार में दो इंजन विकल्प देती है, जिन्हे आगे भी जारी रखा जा सकता है. जिसमें एक 1.5 L नेचुरल एस्पीरेटिड इंजन, दूसरा 1.5 L एटकिंसन साइकल पेट्रोल हाइब्रिड इंजन हो सकता है. साथ ही इसे 6-स्पीड मैनुअल (MT) और ऑटोमैटिक (AMT) ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जायेगा.


कीमत
नई होंडा सिटी सेडान की कीमत वर्तमान मॉडल के मुकाबले ज्यादा ही रखी जा सकती है. इसके मौजूदा मॉडल की शुरुआती कीमत 11.87 लाख रुपये से इसके टॉप वैरिएंट 15.62 लाख रुपये एक्स शोरूम तक है. वहीं इसका हाईब्रिड वेरिएंट 19.89 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत में उपलब्ध है.


अन्य विकल्प
होंडा की इस कार का मुकाबला भारत में स्कोडा स्लाविया, फॉक्सवैगन वर्चुअस, मारुति सियाज और ह्युंडई वर्ना जैसी कारों से होगा.


यह भी पढ़ें-
Yamaha RX100: फिर जलवा दिखाने आ रही है 90 के दशक की ये बाइक, इन खास फीचर्स के साथ हो सकती है वापसी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI