Car Price Hike: क्या नये साल पर आपका भी है कार खरीदने का प्लान? ये कंपनियां बढ़ाने जा रही हैं, 'अपनी गाड़ियों के दाम'
Maruti Cars: मारुति सुजुकी अपनी लाइन-अप कारों में सरकार द्वारा लागू उत्सर्जन और सुरक्षा मानदंडों के मुताबिक बदलाव कर रही है. जिसकी वजह से वाहन की कीमतों में वृद्धि होना तय है.
![Car Price Hike: क्या नये साल पर आपका भी है कार खरीदने का प्लान? ये कंपनियां बढ़ाने जा रही हैं, 'अपनी गाड़ियों के दाम' Car manufacturers may price hike on its cars car price hike Car Price Hike: क्या नये साल पर आपका भी है कार खरीदने का प्लान? ये कंपनियां बढ़ाने जा रही हैं, 'अपनी गाड़ियों के दाम'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/09/126dee44138acdd2ddb81e1d6251bc1c1670588685760456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Price Hike on Cars in India: कुछ लोग त्यौहार पर पर नयी कार लेने का प्लान करते हैं, तो कुछ लोग नयेसाल की शुरुआत पर. अगर आपने भी नई साल पर कार लेने का प्लान बना रखा है, तो आपके लिए अच्छी खबर नहीं है. अब नई साल में कार लेने के लिए आपको थोड़ी ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ सकती है. जानकारी के मुताबिक, मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, किआ मोटर्स, मर्सिडीज-बेंज, रेनो, ऑडी और मर्सिडीज-बेंज वाहन निर्माता कंपनियां कारों की लागत में हो रही वृद्धि की वजह से, नई साल में अपनी कारों के दाम बढ़ाने जा रही हैं.
मारुति सुजुकी
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ने नई साल में, अपनी आने वाली कारों की कीमत में 2-3 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी करने की जानकारी देते हुए बताया है, कि कंपनी अपनी लाइन-अप कारों में सरकार द्वारा लागू उत्सर्जन और सुरक्षा मानदंडों के मुताबिक बदलाव कर रही है. जिसकी वजह से वाहन की कीमतों में वृद्धि होना तय है.
टाटा मोटर्स
देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स, अपने वाहनों में मजबूती के लिए पहचानी जाती है. कंपनी की तरफ से आधिकारिक तौर पर दी गयी जानकारी के अनुसार, कंपनी 1 अप्रैल, 2023 से प्रभावी होने वाले उत्सर्जन मानदंडों को पालन करने की वजह से वाहनों की कीमत में वृद्धि हो जाएगी.
रेनो
कार निर्माता कंपनी रेनो भी, वाहनों लागत में हो रही बढ़ोत्तरी को देखते हुए अपनी कारों के दामों में बढ़त्तरी पर विचार कर रही है. लेकिन ये वृद्धि कितनी होगी, अभी तक इस बारे में साफ़ तौर पर नहीं बताया गया है. कंपनी भारत में रेनो की क्विड, किगर और ट्राइबर जैसे मॉडलों की अच्छी बिक्री करती है.
ऑडी
ये कंपनी अपनी लग्जरी कारों के लिए जानी जाती है और ये लगातार अपनी कारों के पोर्टफोलियो में बढ़ोत्तरी कर रही है. जानकारी के मुताबिक, कंपनी अपनी सभी कारों के एक्स शोरूम दामों पर 1.7 प्रतिशत तक की वृद्धि कर सकती है.
किआ मोटर्स
देश में कम समय में ही अपनी जगह बनाने वाली कार कंपनी किया, नई साल की शुरुआत से ही अपनी कारों की कीमत में 50,000 तक की बढ़ोत्तरी करने जा रही है.
मर्सिडीज-बेंज
मर्सेडीज भारत में मौजूद अपनी लग्जरी कारों की कीमत में 5 प्रतिशत तक की वृद्धि कर सकती है.
यह भी पढ़ें :- जल्द लॉन्च होने वाली है रॉयल एनफील्ड सुपर मेटियर 650, होगी कंपनी की सबसे महंगी बाइक, होंडा सीबी 500X से है मुकाबला
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)