Car Mileage Tips: देश में बरसात का मौसम चल रहा है. बारिश के मौसम में कार या बाइक चलाना भी एक मुश्किल टास्क होता है. वहीं देश में कई बार लोग कार के माइलेज को लेकर काफी परेशान रहते हैं. लेकिन कई लोगों को इन ट्रिक्स के बारे में नहीं पता होता है जिसकी मदद से वह भी अपनी गाड़ी के माइलेज को बढ़ा सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे आप भी अपनी गाड़ी के माइलेज को बढ़ा सकते हैं.


इन तरीकों से बढ़ सकता है माइलेज


आपको बता दें कि कार में मौजूद कुछ पार्ट्स को अगर निकाल दिया जाए तो आपकी गाड़ी भी जोरदार माइलेज देना शुरू कर देगी. इसमें सबसे पहला नाम आता है एयर कंडीशनर. ज्यादा एसी का इस्तेमाल करने से गाड़ी के इंजन पर लोड पड़ता है जिस कारण से कार कम माइलेज देना शुरू कर देती है. हालांकि गर्मियों के मौसम में आप एसी नहीं निकाल सकते हैं. लेकिन वहीं सर्दीयों के मौसम में आप एसी का यूज न करके अपनी गाड़ी के माइलेज को बढ़ा सकते हैं.


कम वजन भी है एक कारण


गाड़ी में अगर कम वजन होगा तो आपकी कार आसानी से सड़कों पर दौड़ लगा सकती है. अगर आप गाड़ी में दो लोग ही सफर कर रहे हैं तो बाकी की सीटों को खाली छोड़कर कार का वजन कम होता है जिससे वह ज्यादा माइलेज देती हैं. वहीं कार में फालतू का सामान भी नहीं रखना चाहिए. क्योंकि गाड़ी में जितना कम वजन होगा उतना अच्छा कार का माइलेज होगा.


इन तरीकों से बढ़ जाता है माइलेज


इनके अलावा कई तरीकों से आप अपनी गाड़ी का माइलेज बढ़ा सकते हैं. कार के टायरों में सही दबाव रखने से कार का माइलेज अपने आप बढ़ जाता है. इसके लिए नियमित रूप से टायरों में हवा चेक करते रहें.


इसके अलावा कार के इंजन की नियमित रूप से सर्विसिंग होनी चाहिए जिससे इंजन काफी स्मूथ काम करेगा और आपको शानदार माइलेज भी प्रदान करेगा. साथ ही एकदम से एक्सीलरेट या ब्रेक दबाने से भी कार के माइलेज पर असर पड़ता है. इसीलिए सलाह दी जाती है कि कार को आराम से कम गति में चलाना चाहिए. इसके अलावा कार में मौजूद एयर फिल्टर को भी साफ करते रहना चाहिए. गंदा एयर फिल्टर गाड़ी के माइलेज को कम कर देता है. इन टिप्स को अपना कर आप भी अपनी गाड़ी के माइलेज को 20 फीसदी तक बढ़ा सकते हैं.


यह भी पढ़ें: Renault Triber: अर्टिगा को टक्कर देने वाली रेनो की इस कार को क्रैश टेस्ट में मिले 2 स्टार, मिलते हैं ये फीचर्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI