Legal Car Modification: देश में कार मॉडिफिकेशन के लिए कुछ कानून हैं. अगर आप चाहते हैं कि आपका शौक भी पूरा हो जाये और आप किसी तरह के पचड़े में भी न पड़ें, तो इन बातों का ध्यान रखना होगा. जिनके बारे में हम आगे आपको बताने जा रहे हैं.


टायर मॉडिफिकेशन


अगर आप टायर बदलवाना चाहते हैं, तो बदलवा सकते हैं. लेकिन आप जो टायर डलवाना चाहते हैं, वो टायर कार मैनुफैक्चरर कंपनी की डिमांड के मुताबिक होने चाहिए. जोकि मौजूदा टायर के सामान या इससे ज्यादा लोड कैपेसिटी वाले होने चाहिए, साथ ही स्पीड रेटिंग का होना भी जरुरी है.


कलर चेंज करवाना


अगर आप अपनी गाड़ी का रंग बदलवाना चाहते हैं, तो इसे करा सकते हैं. बशर्ते आपको आरटीओ (रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस) से पर्मीशन की जरुरत पड़ेगी. जिसके बाद आप इसे बदला सकते हैं. साथ आपको गाड़ी की आरसी में भी इसे मेंशन करवाना होगा. लेकिन ध्यान रहे आर्मी कलर केवल सेना की गाड़ियों के लिए ही है, इसे करने से बचें. नहीं तो आपके ऊपर एक्शन लिया जा सकता है.


सस्पेंशन अपग्रेड करवाना


आप अपनी कार के सस्पेंशन को कम ज्यादा करवा सकते हैं, लेकिन इसे करने के बाद गाड़ी चलते वक्त ग्राउंड क्लीयरेंस में दिक्कत नहीं होनी चाहिए. इसे केवल ड्राइविंग को बेहतर करने के लिहाज से ही कराया जाना चाहिए. जरुरत से कम ज्यादा करवाना कानूनन गलत है.


बॉडी रैपिंग


बॉडी या विनायल रैपिंग आपकी कार के पेंट को सही सलामत रखने में मदद करती है. इसे एक बार करवाने पर आप लगभग 5 साल के टेंशन फ्री हो जाते हैं. हालांकि इसकी अलग-अलग क्वालिटी के चलते इसकी कीमत भी अलग-अलग होती है. इसे करवाने के लिए आपको कहीं से भी इजाजत लेने की जरुरत नहीं होती है.


बॉडी किट का यूज


इस समय अपनी गाड़ी में बॉडी किट को लेकर लोगों का क्रेज देखते ही बनता है और यही वजह है कि ऑटोमोबाइल कंपनियां भी अब खुद इन्हें लगाकर दे रहीं हैं. बॉडी किट में फ्रंट स्प्लिटर, बॉडी क्लैडिंग और साइड पैनल जैसी चीजें आती हैं. जिनके यूज करने से कार लुक वाइज और बेहतर दिखने लगती है, साथ ही इनसे कार के बॉडी स्ट्रक्चर में कोई बदलाव नहीं होता. तो आप सेफ हैं.


बाहर से सीएनजी किट लगवाना


अपनी गाड़ी में बाहर से सीएनजी किट लगवाना बिलकुल लीगल है, आप लगवा सकते हैं. बशर्ते इसके लिए आपको आरटीओ से इजाजत लेनी होती है और सेफ्टी के तौर पर कुछ नियमों को पालन करना होता है. अपनी कार की आरसी को अपडेट जरूर करवा लें.


एलईडी-डीआरएल लगवाना


बेशक आप इन्हें लगवा सकते हैं, ख़राब मौसम जैसे बारिश, फॉग या धुंध जैसी स्थिति में ये बड़े काम आते हैं. ऐसे आप भी बेहतर लाइट के कारण रास्ता सही से देख पाते हैं और तेज लाइट के चलते आप दूसरों के लिए भी ठीक से बिजिबल होते हैं.


दिव्यांगों के लिए मॉडिफिकेशन करवाना


कई बार दिव्यांग लोगों के लिए कार में कुछ बदलाव करवाने की जरुरत पड़ जाती है, ताकि उन्हें क्लच, ब्रेक या एक्सेलेरेटर आदि के यूज में आसानी हो सके. इस मॉडिफिकाशन के लिए कोई रोक नहीं है.


इंजन में बदलाव करवाना


आप अपनी कार के इंजन में भी बदलाव करवा सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको आरटीओ से इजाजत लेनी होगी. जिसके बाद आप अपनी गाड़ी में मौजूदा इंजन की जगह, ज्यादा दमदार इंजन लगवा सकते हैं. लेकिन इस बात को ध्यान रखना होगा कि, इसकी क्षमता कंपनी की गुइडलाइन के मुताबिक ही हो. न की उससे ज्यादा.


यह भी पढ़ें- EV vs Non EVs: आप के लिए कौन सी कार बेस्ट होगी, पेट्रोल-डीजल या इलेक्ट्रिक? ऐसे करें फैसला


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI