Car Modify Rule: कार में मॉडिफिकेशन करा तो लो पर इन चीजों को लगवाने पर पुलिस वाले किसी भी दिन हाथ देकर गाड़ी रुकवा लेंगे
बहुत से लोग अपनी गाड़ी में अजीब आवाजों वाले हॉर्न लगवा लेते हैं, जिससे अन्य अन्य लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे हॉर्न का इस्तेमाल करना गैरकानूनी है.
Car Modification Challan: बहुत से लोग अपनी कार में कई तरह के मोडिफिकेशन करा कर स्वैग जमाने की कोशिश करते हैं और अपने शौक को पूरा करते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि कई मोडिफिकेशन ऐसे होते हैं, जिनका इस्तेमाल करने पर आपका चालान काटा जा सकता है, क्योंकि यह ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन होता है. ऐसे में आपको इस बात की जानकारी जरूर होनी चाहिए आपको अपनी गाड़ी के किन पार्ट्स को मॉडिफाई कराना चाहिए और किन्हें नहीं. क्योंकि यदि आप बिना जानकारी के अपनी गाड़ी को मोडिफाई करा लेते हैं तो हो सकता है आपका चालान कट जाए. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं आपको अपनी गाड़ी में क्या मोडिफिकेशन नहीं करवाना चाहिए.
नंबर प्लेट
बहुत सारे लोग अपनी गाड़ी के नंबर प्लेट को बदलवाकर फैंसी नंबर प्लेट लगवा लेते हैं, जो कि ट्रैफिक नियमों के खिलाफ है. ऐसे नंबर प्लेट लगे वाहनों को ट्रैफिक पुलिस तुरंत रोककर उनका चालान काट देती है. इसलिए ऐसा करने से बचना चाहिए.
ग्लास
बहुत से लोग अपनी गाड़ी में टिंटेड फिल्म लगवा लेते हैं, जिससे उनकी कार का शीशा काला हो जाता है. अगर आपने भी अपनी गाड़ी में ऐसा मोडिफिकेशन करवा रखा है तो उसे तुरंत हटवा दें, क्योंकि ऐसा करना अपराध की श्रेणी में आता है. यदि आप अपनी गाड़ी के ग्लास को काला करवाना ही चाहते हैं तो आगे और पीछे के लिए कम से कम 70% और साइड ग्लास के लिए कम से कम 50% विजिबिलिटी होनी चाहिए. इसके अलावा कार में छोटे बदलाव जैसे कार में ऑक्सिलियरी लाइट को जोड़ना और फ्री फ्लो यूनिट के लिए एग्जॉस्ट को स्वैप करना, चौड़े टायर लगवाना अवैध है.
साइलेंसर
कुछ लोग अपनी बाइक और कार में कंपनी से मिले साइलेंसर को हटवाकर दूसरा साइलेंसर लगवा लेते हैं, जिससे गाड़ी से अजीब सी कानफोडू आवाज आने लगती है. ऐसा होने पर ट्रैफिक पुलिस ऐसे वाहनों का चालान काट सकती है.
हार्न
बहुत से लोग अपनी गाड़ी में अजीब आवाजों वाले हॉर्न लगवा लेते हैं, जिससे अन्य अन्य लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे हॉर्न का इस्तेमाल करना गैरकानूनी है और इसके लिए ट्रैफिक पुलिस आपका चालान भी काट सकती है.