Car Name Meanings in India: डेली लाइफ में कहीं भी आते-जाते समय आपको अलग-अलग नाम वालीं गाड़ियां देखने को मिलती हैं. इन्हें देखकर कभी न कभी आपके मन में भी ये ख्याल आता होगा कि, आखिर इनके नाम का मतलब क्या है? आगे हम आपको कुछ गाड़ियों के नाम का मतलब और उनके रखे जाने की वजह की जानकारी देने जा रहे हैं. जिसे पढ़कर आपको अच्छा लगेगा.


हुंडई वेन्यू- वेन्यू का मतलब एक ऐसी जगह से होता है, जहां हर इंसान अपने आपको देखना चाहता है. लेकिन गड़े के सन्दर्भ में इसका प्रयोग इसे ट्रेंडी, यूनिक और स्टाइलिश दिखाने के मतलब से है.


टाटा नेक्सन- टाटा की इस पॉपुलर एसयूवी कार के नाम की शुरुआत नेपाल से मानी जाती है. जिसका मतलब डायमंड और ज्वेलरी से है.


किआ सॉनेट- सॉनेट नाम को Sonnet शब्द से लिया गया है. जोकि एक एक 14 लाइन्स की एक कविता है. इस कविता में एक पूरे विचार, आईडिया और भावनाओं को दर्शाया गया है.


टाटा हैरियर- हैरियर पक्षियों की एक प्रजाति से लिया गया शब्द है, जो छोटे छोटे मेमल्स का शिकार करते हैं और खुले मैदानों में कम ऊंचाई पर उड़ान भरते हैं.


टाटा सफारी- ये शब्द अपने घुमक्क्ड़ी अंदाज के लिए प्रयोग किया जाता है. यानि की कुछ दमदार करने की क्षमता.


स्कोडा कुशॉक- ये शब्द अपने आपको बाकियों से अलग और श्रेष्ठ दिखने के लिए प्रयोग किया जाता है. इसे संस्कृत से लिया गया है, जिसका मतलब राजा या सम्राट होता है.


फॉक्सवैगन टाइगन- जैसा की इस कार को देखने से लगता है. ये शब्द एडवेंचर को दर्शाने का काम करता है.


महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन- इस कार को देखने से ही इस शब्द का मतलब क्लियर हो जाता है. खासकर इसके पिछले हिस्से की खिड़की पर मौजूद क्रोम देखने से.


हुंडई क्रेटा- भारतीय बाजार में सफल एसयूवी में से एक. इसका नाम एक ग्रीक आइलैंड के नाम पर है.


टोयोटा फॉर्च्यूनर- इसका नाम इंग्लिश शब्द Fortune पर आधारित है. जिसका मतलब है धन, दौलत और शोहरत से है.


यह भी पढ़ें- Price Hike on EVs: आज से इन इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर को खरीदने के लिए करनी पड़ेगी ज्यादा जेब ढीली, जाने वजह!


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI