Car of Draupadi Murmu: पूरा देश आज गणतंत्र दिवस (Republic Day) मना रहा है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस समारोह में देश का नेतृत्व कर रही हैं. वहीं अबकी बार मुख्य अतिथि के रूप में मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फत्ताह अल-सिसी परेड में शामिल हुए है. यह पहली बार है कि मिस्र के किसी नेता को भारत के गणतंत्र दिवस पर आमंत्रित किया गया है. वहीं आज हम बात करने वाले हैं उस कार के बारे में जिससे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कर्तव्य पथ पर पहुंची हैं. हम आपको बतायेंगे कि आखिर यह कार कितनी सुरक्षित है. क्या स्पेशिफिकेशन्स हैं और इसकी कितनी कीमत है.



राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की आधिकारिक कार

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मर्सिडीज-बेंज S600 पुलमैन गार्ड (Mercedes-Benz S600 Pullman Guard) की सवारी करती हैं. यह उनकी आधिकारिक कार है जो सुरक्षा के लिहाज से बहुत खास है.


मकितनी सुरक्षित है मर्सिडीज-बेंज S600 पुलमैन गार्ड?


भारत की 15वीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की वीवीआईपी कार ERV (Explosion Resistant Vehicle) 2010 लेवल प्रोटेक्शन के साथ आती है. इसीलिए यह सुरक्षा के लिहाज से बहुत खास है. यह राइडर्स के लिए VR9 लेवल की सुरक्षा प्रदान करती है. इसका मतलब है कि यह आर्मर्ड लग्जरी कार 2 मीटर की दूरी से 15 किलो टीएनटी तक का सामना कर सकती है. एके-47 से निकली गोली भी इस कार का कुछ नहीं बिगाड़ सकती है. यह कार 7.62 x 51 मिमी राइफल कारतूस का भी सामना करने में सक्षम है.


मर्सिडीज-बेंज S600 पुलमैन गार्ड के फीचर्स


अगर हम बात अन्य सेफ्टी सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें रन-फ्लैट टायर्स मिलते हैं जिसका मतलब है कि टायर पंक्चर होने पर भी यह कार ड्राइव कर सकती है. इसमें एक सेल्फ-सीलिंग फ्यूल टैंक (जो फ्यूल लीक होने और डैमेज होने की स्थिति में टैंक को आग पकड़ने से रोकता है) और एक फायर एक्सटिंग्विशर सिस्टम भी मिलता है. कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि यह बड़े से बड़े खतरे से भी निपटने के लिए तैयार है.


क्या है इसकी कीमत?


पुलमैन गार्ड की कीमत की बात करें तो लगभग 9 मिलियन यानि 90 लाख रुपये है. यह कार भारत में सबसे सुरक्षित वाहनों में से एक मानी जाती है.


यह भी पढ़ें :- इस साल इन 5 कारों में मिलेगा बड़ा अपडेट, देखिए पूरी लिस्ट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI