Car on Finance: लोन पर ले रहे हैं कार तो इन बातों का रखें ध्यान, नहीं दे तो बाद में हो सकती है परेशानी
यदि आप कार के लिए लोन ले रहे हैं तो आपको 20-4-10 नियम के अनुसार ऐसा करना चाहिए. जिससे आपको बाद में किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा..पढ़ें पूरी खबर-
Car Budget Calculator: हर किसी का सपना उसकी खुद की गाड़ी खरीदने का होता है. इसके लिए लोग जिंदगी भर थोड़ी थोड़ी सेविंग्स करते हैं. लेकिन इस समय बहुत सारे लोग लोन और ईएमआई पर भी कार खरीदने लगे हैं जिससे उन्हें एक बार में पूरा पैसा भी नहीं देना पड़ता है और उनका कार खरीदने का सपना भी जल्दी पूरा हो जाता है. लेकिन बहुत से लोग अपना सपना जल्दी पूरा करने के चक्कर में अपनी कमाई और कार की ईएमआई के बीच एडजस्टमेंट नहीं कर पाते हैं और बाद में ईएमआई के हाई रेट के कारण उनकी आर्थिक स्थिति पर असर पड़ता है, जिससे उन्हें पछताना पड़ता है. अगर आप भी ईएमआई पर कार खरीदना चाहते हैं और आप एक सेलरीड एंप्लॉय हैं तो आज हम आपको बताने वाले है कि आपको कार के लिए कितना लोन चाहिए.
क्या है वेतन और कार लोन का एडजस्टमेंट
हर महीने एक निश्चित वेतन पाने वाले व्यक्ति को कार लोन के लिए कभी भी अपनी एनुअल इनकम के 50 प्रतिशत से अधिक धन नहीं खर्च करना चाहिए. यानि यदि आप हर साल 8 लाख रुपये कमाते हैं तो आपको कार लोन पर अधिकतम 4 लाख रुपये तक ही खर्च करना चाहिए, जिसमें कार की ऑन रोड प्राइस शामिल है. वहीं आप सालाना 15 या 20 लाख रुपये कमाते हैं तो भी आपको यही 50% का नियम अपनाना चाहिए. इसके साथ ही आपको कार भी अपने बजट के अनुसार ही चुनना चाहिए.
लोन लेते समय रखें ध्यान
यदि आप कार के लिए लोन ले रहे हैं तो आपको 20-4-10 नियम के अनुसार ऐसा करना चाहिए. जिससे आपको बाद में किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. इस नियम के अनुसार आपको कार खरीदते समय 20 प्रतिशत कीमत को डाउनपेमेंट करना चाहिए. लोन अमाउंट चुकाने के लिए आपको अधिकतम 4 साल का समय चुनना चाहिए और ईएमआई की रकम को अपने मंथली सैलरी के 10 प्रतिशत से अधिक न रखें.