What happens if Car Loan EMI is not paid: देश में इस समय वाहनों की खूब बिक्री हो रही है और इसका एक सबसे बड़ा कारण है वाहनों के लिए आसानी से लोन का मिल जाना. भारत में बिकने वाली कारों में अधिकतर संख्या लोन पर खरीदी जानें वाली कारों की होती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि लोन पर कार खरीद लेने के बाद यदि कभी आपकी आर्थिक स्थिति सही नहीं रहती है और आप ईएमआई नहीं चुका पाते हैं तो ऐसे में आपके साथ क्या होगा? यदि नहीं! तो आज हम आपको बताने वाले हैं इसी के बारे में.


क्या है नियम?


अगर आप अपने कार के लिए लिए लोन के ईएमआई को समय से नहीं चुकाते हैं तो लोन देने वाली कंपनी आपको एक नोटिस भेजेगी, जिसमें आपको ईएमआई चुकाने के लिए रिमाइंडर दिया जाएगा. जिसके बाद यदि आप ईएमआई चुकाने लगते हैं तो आपसे कुछ एक्स्ट्रा चार्ज लिया जाएगा, लेकिन यदि आप फिर भी लोन नहीं चुकाते हैं तो आपकी कार को वापस लिया जा सकता है और आपका क्रेडिट स्कोर भी कम हो जाएगा. यानि आपको अन्य कोई लोन या क्रेडिट कार्ड लेने में समस्या हो सकती है. अब जानते हैं लोन न चुकाने पर कंपनी आपके साथ क्या करती है.  


EMI नहीं चुकाने पर होता है ऐसा? 


1. यदि आप पहली बार ईएमआई नहीं भरते हैं तो आपको लोन कंपनी एक नोटिस भेजेगी. 
 
2. यदि नोटिस मिलने के बाद भी आप ईएमआई नहीं देते हैं तो आपके घर कंपनी के वसूली एजेंट आ सकते हैं. 
 
3. फिर ईएमआई चुकाने के लिए प्रतिदिन आपको अलग-अलग नंबर से एसएमएस, नोटिस, फोन और ईमेल प्राप्त होगें. 


4. अगर आप फिर भी EMI नहीं चुका पाते हैं, तो आपकी कार कब्जे में ले ली जाएगी और उसकी नीलामी की जाएगी. 


5. यदि फिर भी लोन की रकम पूरी नहीं होती है तो आपका मामला दीवानी कोर्ट में जा सकता है.


यह भी पढ़ें :- आखिर क्यों होते हैं टायर के ऊपर ऐसे रबड़ के बाल, मजबूत पकड़ या माइलेज से भी है कोई कनेक्शन? यहां दूर करें अपना कन्फ्यूजन


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI