लंबे समय तक बढ़िया रखनी है कार की परफॉर्मेंस, तो ना करें कार की सर्विसिंग में देरी
Five Reasons for Car Maintenance: कार खरीदने के बाद अपनी गाड़ी की देख-रेख करना भी जरूरी होता है. इसके लिए कार के खराब पार्ट्स को बदलना और उनकी समय-समय पर साफ-सफाई कराना भी जरूरी है.
Five Reasons for Car Maintenance: कार खरीदते वक्त लोग काफी एक्साइटेड रहते हैं. लेकिन कार लेने के बाद उसके रख-रखाव की जिम्मेदारी भी कार के मालिक की होती है. कार खरीदने के बाद समय-समय पर उसकी सर्विसिंग कराना भी जरूरी होता है. ऐसा न करने पर, कार की हालत के साथ ही ड्राइवर की हेल्थ खराब होने का भी खतरा बना रहता है. कार को सुरक्षित रखने के लिए इन चीजों का ख्याल रखना जरूरी है.
गाड़ी के टायर चेक करना
कार के टायर को चेक करते रहना चाहिए. कार के टायर में एयर प्रेशन मेनटेन रहना चाहिए. एयर प्रेशर के मेनटेन होने से कार चलाने में सुविधा रहती है. टायर ही कार का वो पार्ट है, जिसका कनेक्शन डायरेक्ट जमीन से रहता है. टायर को रेगुलर चेक करने के साथ ही इसके खराब होने पर इसे तुरंत ही बदल लेना चाहिए.
गीयर बॉक्स ऑयल और इंजन ऑयल को बदलना
कार के दमदार तरीके से चलने के लिए गाड़ी के इंजन और गीयर बॉक्स ऑयल को पूरी तरह से ठीक होना चाहिए. रेगुलर टाइम इंटरवल से ऑयल को बदलते रहना चाहिए. इसे न बदलने से ऑयल खराब हो जाता है और यहां तक कि इंजन के ब्लॉक होने का भी खतरा बना रहता है.
गाड़ी की लाइट की चेकिंग
कार में लगी सभी हेडलाइट्स और टेल लाइट्स का सही होना भी जरूरी है. अगर हेडलाइट्स और टेल लाइट्स में से कोई भी लाइट खराब है या टूटी हुई है, तो सेफ्टी को ध्यान रखते हुए उसे गाड़ी चलाने से पहले ठीक करा लेना चाहिए, जिससे किसी भी एक्सीडेंट से बचा जा सके.
फिल्टर्स को क्लीन करना
कार में लगे फिल्टर जैसे कि एयर फिल्टर, ऑयल फिल्टर, केबिन फिल्टर को रेगुलर टाइम इंटरवल पर बदलना चाहिए. ऐसा न करने से कार की परफॉर्मेंस धीमी हो जाती है. अगर केबिन फिल्टर को समय पर नहीं बदला जाता है और पुराने फिल्टर का ही प्रयोग होता है, तो इससे ड्राइवर की हेल्थ पर असर पड़ सकता है. इसके साथ ही गाड़ी को अंदर और बाहर से साफ करना भी जरूरी है.
ब्रेक फेल होने से बचाए
गाड़ी में लगे ब्रेक की तरफ भी फोकस रखना चाहिए. गाड़ी के ब्रेक हमेशा ठीक रहने चाहिए. इसके लिए ब्रेक फ्लूड को समय-समय पर बदलना चाहिए, जिससे ब्रेक फेल होने के खतरे को टाला जा सके.
ये भी पढ़ें
New Cars in March 2024: पिछले महीने भारतीय बाजार में इन कारों ने दी दस्तक, देखिये पूरी लिस्ट