Car Parking का क्या है सही तरीका? ईजी टिप्स के साथ यहां जानें
Car Parking Tips Rules and Regulations: कार चलाने के साथ ही कार को सही तरीके से पार्क करना भी आना चाहिए, जिससे न तो कोई नुकसान हो और न ही गलत पार्किंग की वजह से किसी और व्यक्ति को कष्ट उठाना पड़े.
![Car Parking का क्या है सही तरीका? ईजी टिप्स के साथ यहां जानें Car Parking Tips rules and regulation use right method to park your cars Car Parking का क्या है सही तरीका? ईजी टिप्स के साथ यहां जानें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/11/ce510f340d81ce96a83001649d6b2b261715407151413707_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Car Parking Tips: कार को पार्क करना ड्राइविंग में एक मुश्किल टास्क के तौर पर देखा जाता है. किसी को एक परफेक्ट कार ड्राइवर तभी कहा जा सकता है, जब उसे बेहतर तरीके से गाड़ी को पार्क करना भी आता हो. कार पार्क करने में कई तरह की मुश्किलें आती हैं. लोगों को पीछे खड़े वाहन का अंदाजा नहीं रहता और गाड़ी पार्क करते समय किसी और के वाहन में लग जाती है. ऐसी परेशानियों के कारण अपना और दूसरे का नुकसान होने की आशंका बनी रहती है.
कार को सही तरीके से पार्क करना इतना भी मुश्किल नहीं हैं. अगर सही तकनीक और स्टेप्स को फॉलो किया जाए, तो कार को एक परफेक्ट तरीके से पार्क किया जा सकता है. चलिए आपको बताते हैं कार पार्क करने के आसान तरीके, जिनसे आप भारी नुकसान होने से खुद को बचा सकते हैं.
जगह का निर्धारण करें
कार पार्क करने से पहले कार के लिए उचित जगह को चुन लें. कार खड़ी करने की जगह आपकी गाड़ी की 1.5 गुना लंबी होनी चाहिए. ऐसी जगह कार खड़ी करें, जहां कार के आगे और पीछे दोनों जगह स्पेस रहे. साथ ही ऐसी जगह का भी निर्धारण करें, जहां पहले से खड़ी गाड़ी को निकालने में किसी दूसरे ड्राइवर को दिकक्त न हो.
पार्किंग सिग्नल देना न भूलें
जब भी कार को पार्क कर रहे हों, तो कार पार्किंग का सिग्नल जरूर दें, जिससे आपके आगे-पीछे चलने वालों को पता चल सके कि आप गाड़ी पार्किंग में लगाने जा रहे हैं. अपने आगे-पीछे वाली गाड़ी से 2 फीट की दूरी पर गाड़ी को खड़ा करें.
रिवर्स गियर का करें प्रयोग
कार को रिवर्स गियर में शिफ्ट करें. सीधे हाथ की तरफ अपने स्टीयरिंग व्हील को घुमाएं और फिर धीरे-धीरे गाड़ी को रिवर्स करना शुरू करें. जैसे ही आपकी कार के आगे का सीधे हाथ वाला पहिया सामने खड़ी कार के बंपर के साथ एक लाइन में आ जाए, तो फिर पहिए को सीधा कर लें.
कार पार्किंग प्रोसेस को पूरा करें
कार को तब तक रिवर्स करें, जब तक आपकी कार कर्ब के साथ 45-डिग्री का एंगल न बना ले. इसके बाद स्टीयरिंग व्हील को अपने हैंड की तरफ पूरी तरह से घुमाएं और पार्किंग एरिया की तरफ ले जाना शुरू करें. कार पार्किंग एरिया में कार को सही तरीके से खड़ा करें. बाकी खड़ी गाड़ियों के साथ कार एक सीध में होनी चाहिए.
एक बेहतर कार चलाना आप तब ही सीख सकते हैं, जब आपको कार चलाने के सभी और सही तरीके पता हो. ड्राइविंग को बेहतर बनाने के लिए कार पार्क करना आना भी जरूरी है. कार ड्राइविंग को नियम फॉलो करने के साथ ही प्रैक्टिस के साथ में और बेहतर किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें
भारत में शुरू हुई लेटेस्ट OLA S1 X इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी, मिलती है 190 Km तक की रेंज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)