Cars Price Hike in India: भारतीय बाजार में कारों की डिमांड बढ़ती जा रही है. वहीं देश में सस्ती से लेकर महंगी तक कई तरह की गाड़ियां बिक रही हैं. लेकिन अब एक सवाल सामने आ खड़ा हुआ है कि क्या अब देश में सस्ती गाड़ियां भी महंगी हो जाएंगी. इसके पीछे की वजह Euro7 है. इसी की तर्ज पर हमारे देश में भी भारत स्टेज 7 (BS7) आ सकता है.
देश में महंगी हो जाएंगी गाड़ियां!
भारतीय बाजार में गाड़ियों की कीमत में बढ़ोतरी देखी जा सकती है. इसके पीछे की वजह भारत स्टेज 7 (BS7) है, जिसे Euro7 के बराबर माना जा सकता है. यूरो 7, यूरोपियन यूनियन में वाहनों के लिए स्टैंडर्ड एमीशन को निर्धारित करता है. वहीं इसी की तरह ही भारत में BS7 है. यूरोप में अभी के समय में Euro6 लागू है. वहीं भारत में गड़ियों पर BS6 लगा हुआ है.
इसका उद्देश्य वाहनों से निकलने वाले हानिकारक तत्वों को कम करना है, जिससे देशवासियों के लिए हवा को और बेहतर बनाया जा सके और लोगों को एक अच्छा स्वास्थ्य दिया जा सके.
भारत स्टेज 7 (BS7) का प्रभाव
देश में वाहनों पर BS7 लागू करने को लेकर अभी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. BS7 एक एमीशन नॉर्म्स है. ये एमीशन नॉर्म्स कई हानिकारक गैसों को कंट्रोल करते हैं. इन गैसों में मुख्य रूप से नाइट्रोजन ऑक्साइड और कार्बन मोनो ऑक्साइड शामिल है, जो स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक होती हैं.
नितिन गडकरी कर चुके हैं आगाह
भारत सरकार में सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी कार निर्माता कंपनियों को नए नॉर्म्स एमीशन के बारे में सचेत कर चुके हैं. इसके साथ ही नितिन गडकरी ने पहले ही ऑटोमेकर्स को नेक्स्ट जेनरेशन एमीशन नॉर्म्स पर तैयारी करने के लिए भी कहा है.
साल 2025 में यूरोपियन देशों में वाहनों पर Euro7 को लागू किया जा सकता है. वहीं हमारे देश में भी Euro7 के लागू होते ही BS7 को वाहनों पर लगाया जा सकता है. इस नए एमीशन नॉर्म्स से पर्यावरण को हानिकारक तत्वों से बचाने में मदद मिलेगी. इसके साथ ही एयर क्वालिटी के बेहतर होने की भी संभावना है.
ये भी पढ़ें
Traffic Police: जान दांव पर लगाकर चालान से बचने का अनोखा तरीका, क्या पुलिस लेगी एक्शन?
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI