Mahindra-Hyundai के बाद अब Kia का ऐलान, इस तारीख से महंगी हो जाएंगी इन कंपनियों की कारें
किआ इंडिया ने अपने सभी वाहनों की कीमतों में दो प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है तो वहीं महिंद्रा ने 3 फीसदी बढ़ोतरी की बात कही है. इसके अलावा टाटा मोटर्स ने भी कीमत बढ़ोतरी की घोषणा की है.
Car Prices Hike: ऑटो सेक्टर में आए दिन कुछ न कुछ नया होता रहता है. अगर आप नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके काम आ सकती है. दरअसल, कुछ कार निर्माता कंपनियों ने बढ़ती लागत का हवाला देते हुए कारों की कीमतें बढ़ाने का ऐलान किया हैं. इन कार कंपनियों में किआ मोटर्स से लेकर महिंद्रा एंड महिंद्रा तक के नाम शामिल हैं.
किआ इंडिया ने जनवरी से अपने सभी वाहनों की कीमतों में दो प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है. मोटर वाहन विनिर्माता ने बयान में कहा, एक जनवरी, 2025 से प्रभावी मूल्य वृद्धि मुख्य रूप से जिंस की बढ़ती कीमतों और आपूर्ति श्रृंखला से संबंधित लागत में वृद्धि के कारण की जा रही है.
किन कंपनियों ने बढ़ाई कार की कीमतें?
किआ इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री और विपणन) हरदीप सिंह बरार ने कहा कि कंपनी ग्राहकों को उच्चतम गुणवत्ता वाली प्रौद्योगिकी से लैस उन्नत वाहन देने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा, हालांकि, वस्तुओं की कीमतों में लगातार वृद्धि, प्रतिकूल विनिमय दरों और कच्चे माल की लागत में वृद्धि से आवश्यक मूल्य समायोजन अपरिहार्य हो गया है.
इसके अलावा टाटा मोटर्स ने सोमवार को कहा कि वह अगले महीने से अपने यात्री वाहनों की कीमतों में तीन प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करेगी. कंपनी ने बयान में कहा कि कच्चे माल की लागत और मुद्रास्फीति में वृद्धि के प्रभाव को आंशिक रूप से कम करने के लिए वह वाहन कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रही है.
जनवरी से बढ़ जाएंगी कीमतें
बयान के मुताबिक, जनवरी, 2025 से प्रभावी होने वाली यह मूल्य वृद्धि मॉडल और उनके संस्करणों के आधार पर अलग-अलग होगी. इसके पहले मारुति सुजुकी, हुंडई, महिंद्रा एंड महिंद्रा और जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर सहित कई वाहन विनिर्माता कंपनियां भी अगले महीने से वाहन की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा कर चुकी हैं.
लक्जरी वाहन निर्माता मर्सिडीज-बेंज इंडिया, ऑडी और बीएमडब्ल्यू ने भी लागत और परिचालन व्यय में वृद्धि का हवाला देते हुए जनवरी से कीमतें बढ़ाने की घोषणा की है.
यह भी पढ़ें:-
ऐसा क्या हो गया कि Mahindra को बदलना पड़ा BE 6e का नाम, क्यों इंडिगो ने जताई आपत्ति?