Car Price Hike: नए साल में लगेगा ग्राहकों को झटका, बढ़ने वाली हैं इन कंपनियों की कारों की कीमतें
Tata Motors: नए साल से टाटा मोटर्स की कारों को खरीदने के ग्राहकों को अधिक खर्चा करना पड़ेगा. टाटा मोटर्स ने निर्माण सामग्री में हुई बढ़ोत्तरी के कारण कारों के लिए वृद्धि का यह फैसला लिया है.
Maruti Cars Price Hike: नया साल आने में महज कुछ ही दिन बाकी है। साल 2022 खत्म होने में बस कुछ दिन ही शेष रह गए हैं और इन बचे हुए दिनों में बहुत सी कंपनियां अपनी कारों पर डिस्काउंट भी दे रही हैं. लेकिन इसके साथ अब कई कार निर्माताओं ने नए साल से अपनी कारों की कीमतों को बढ़ाने की घोषणा भी कर दी है, जिनमें किआ, ऑडी, मारुति और टाटा जैसी कंपनियां शामिल हैं. अब जनवरी से इन कंपनियों की कार खरीदने वाले ग्राहकों को अधिक धनराशि खर्च करनी होगी. कीमतों में इस बढ़ोत्तरी का कारण कंपनियों ने निर्माण सामग्री में वृद्धि को बताया है.
मारुति सुजुकी
हाल ही में मारुति सुजुकी ने यह घोषणा की है कि वह बाजार में उपलब्ध अपने सभी कारों की दामों में इजाफा करेगी. यह सभी कीमतें अलग अलग मॉडल्स और वेरिएंट्स के आधार पर की जाएंगी. कंपनी की ओर से सरकारी नियामक जरूरतों की वजह से हुई लागत में बढ़ोत्तरी का हवाला दिया गया है. मारुति सुजुकी इस समय एस-प्रेसो, स्विफ्ट, एक्सएल6, वैगनआर, सियाज़, एर्टिगा, डिजायर, ईको, ग्रैंड विटारा, ब्रेज़ा, सेलेरियो, इग्निस, ऑल्टो, ऑल्टो के 10, बलेनो जैसी कारों की बिक्री करती है.
टाटा मोटर्स
नए साल से टाटा मोटर्स की कारों को खरीदने के ग्राहकों को अधिक खर्चा करना पड़ेगा. टाटा मोटर्स ने निर्माण सामग्री में हुई बढ़ोत्तरी के कारण कारों के लिए वृद्धि का यह फैसला लिया है. कंपनी के अनुसार सरकार के नए आरडीई मानदंडों के लागू होने और कमोडिटी की कीमतों में वृद्धि के कारण वाहनों के दामों में बढ़ोतरी आवश्यक हो गई है. फिलहाल टाटा मोटर्स Safari, Tiago, Altroz, Harrier, Tiago EV, Tigor, Nexon, Nexon EV, Punch, और Tigor EV जैसी पैसेंजर कारों की बिक्री करती है.
ऑडी
लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी भी अपनी कारों की कीमत में नए साल से बढ़ोतरी करने वाली है. ऑडी 1.7% तक दामों को बढ़ाएगी. फिलहाल भारत में कंपनी के A8 L, Q3, Q5, A4, A6, Q7,S5 स्पोर्टबैक, RSQ8, e-tron, RS 5 स्पोर्टबैक, e-tron GT, Q8, e-tron Sportback जैसी कारों की बिक्री करती है.