Car Price Hiked: मर्सिडीज और सिट्रोएन ने भी किया बड़ा ऐलान, नए साल से बढ़ जाएंगी कारों की कीमतें
2022 का आखिरी महीना चल रहा है, लगभग सभी कंपनियों ने नए साल पर अपनी कारों के दामों में बढ़ोत्तरी करने का ऐलान कर चुकी हैं, इसी क्रम में मर्सिडीज और सिट्रोएन ने भी क़ीमतें बढ़ाने का फ़ैसला लिया है.
![Car Price Hiked: मर्सिडीज और सिट्रोएन ने भी किया बड़ा ऐलान, नए साल से बढ़ जाएंगी कारों की कीमतें Car Price Hiked Mercedes Benz and Citroen will be increased the price of their cars from January 2023 Car Price Hiked: मर्सिडीज और सिट्रोएन ने भी किया बड़ा ऐलान, नए साल से बढ़ जाएंगी कारों की कीमतें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/09/04da542c0cd92222730910e5ef95d0371670571053740456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mercedes, Citroen Cars Price Hike: नए साल की शुरुआत के पहले ही कई कार कंपनियों ने अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ाने का ऐलान कर दिया है. अब इसी क्रम में मर्सिडीज बेंज और सिट्रोएन ने भी जनवरी 2023 से अपनी कारों की कीमतें बढ़ाने की घोषणा कर दी है. इसके तहत मर्सिडीज की कीमतों में 5% और सिट्रोएन की कारों की कीमतों में 1.5-2% तक का इजाफा होने जा रहा है. इन कंपनियों ने प्राइस में इस वृद्धि का कारण इनपुट और लॉजिस्टिक लागत में होने वाले इजाफे को को बताया है.
कंपनियों ने क्या कहा?
मर्सिडीज-बेंज इंडिया की ओर यह कहा गया है कि इनपुट लागतों में निरंतर बढ़त जारी है और लॉजिस्टिक लागत में हुए इजाफे के कारण कंपनी के लिए कारों की कीमतें बढ़ाना बहुत जरूरी हो गया है. इसके लिए वाहनों के पूरी रेंज की कीमतें बढ़ाई जाएंगी. सिट्रोएन ने भी ऐसा ही कारण बताया है.
कारों की नई कीमतें
कीमत में वृद्धि के बाद अब मर्सिडीज-बेंज की कीमत 46.50 लाख रुपये से शुरु होगी. जबकि अब सबसे टॉप मॉडल की कीमत 2.92 करोड़ रुपये हो जाएगी.
इसी प्रकार सिट्रोएन देश में अपनी हैचबैक कार C3 और एसयूवी C5 Aircross की बिक्री करती है. इन कारों के दामों में भी अब वृद्धि हो गई है.
सिट्रोएन सी 3
Citroen C3 हैचबैक कार में 1.2 लीटर का हाई टेक टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है. यह इंजन 110 hp की पावर और 190 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. साथ ही 82hp की पावर और 115Nm का टॉर्क जेनरेट करने वाला एस्पिरेटेड 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है. इसमें 5-स्पीड और 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है.
सिट्रोएन सी 5 एयरक्रॉस
इस कार में एक 2.0 लीटर का डीजल इंजन मिलता है, जो कि 175 बीएचपी की पॉवर और 400 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इसमें 8-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलता है. इस कार की कीमत 36.67 लाख रुपये है.
यह भी पढ़ें :- इलेक्ट्रिक वाहन लेते वक्त चेक करें ग्रेडेबिलिटी, ताकि बाद में न पड़े पछताना, यहां समझें चेक करने का सही तरीका
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)