Car Driving: गाड़ी चलाने का शौक कई लोग रखते हैं. लेकिन उनका सपना, सपना ही रह जाता है. क्योंकि आज भी हर कोई कार नहीं खरीद सकता. ऐसे में लोगों को मलाल करने की जरूरत नहीं है. आज लोगों के लिए ये सुविधा उपलब्ध है कि अगर आपके पास कार नहीं भी हो, तो भी आप कार चलाने का लुत्फ उठा सकते हैं या फिर किसी जरूरी काम से भी खुद गाड़ी चलाकर जा सकते हैं.


कैसे चलाएं बिना खरीदे कार?


आज के समय में बिना कार खरीदे ही कार चलाने का सपना साकार हो सकता है. आप अब कार को भी किराए पर ले सकते हैं, जिसमें आपको गाड़ी चलाने के लिए मिल जाएगी. आपके हाथ में कार की चाबी होगी और आपको कार के चलने के प्रति किलोमीटर के मुताबिक ही रुपये भरने होंगे. इतना ही नहीं, सेल्फ ड्राइविंग के लिए आप महिंद्रा थार को भी चुन सकते हैं.


दिल्ली में क्या है गाड़ी उधार लेने का किराया?


गाड़ी किराए पर लेने पर अलग-अलग गाड़ी के मुताबिक कीमत में अंतर देखने को मिलता है. वहीं शहर या राज्य के बदलने पर भी इस कीमत में अंतर देखने को मिल सकता है.



  • अगर आप AC Sedan लेते हैं, तो राउंड ट्रिप पर जाने के लिए आपको 8.25 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से देने होंगे. वहीं पूरे दिन के लिए आपको कार चाहिए, तो फुल-डे रेंटल के लिए 1586 रुपये भरने होंगे

  • अगर आप अपने सफर के लिए AC SUVs और MPVs लेना चाहते हैं, तो राउंड ट्रिप के लिए 11.25 रुपये प्रति किलोमीटर के मुताबिक देने होंगे. पूरे दिन के लिए ये गाड़ी आपको 2230 रुपये में मिलेगी.

  • अगर आप प्रीमियम एसयूवी चलाना चाहते हैं, तो राउंड ट्रिप के लिए इसका खर्च 18 रुपये प्रति किलोमीटर होगा. वहीं फुल-डे रेंटल के लिए 2905 रुपये भरने पड़ेंगे.


किस गाड़ी को बनाएं अपने सफर का साथी?


अगर आप दिल्ली में घूमना-फिरना चाहते हैं और बार-बार वाहन बदलने से परेशान हैं, तो आप कार रेंटल सर्विस से अपने लिए गाड़ी बुक कर सकते हैं. लेकिन गाड़ी चुनते वक्त ध्यान रहे कि सही गाड़ी का ही चुनाव किया जाए.



  • अगर आपके साथ जाने के लिए चार लोग या इससे कम हैं, तो आप AC सेडान का चयन कर सकते हैं. इसमें आपको Etios, Amaze और डिजायर के ऑप्शन मिल जाएंगे.

  • वहीं अगर चार लोगों में ही एक बजट-फ्रेंडली ट्रिप चाहते हैं, तो आप एसी हैचबैक का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें Indica, Ritz और Micra में से किसी भी कार को अपने लिए चुन सकते हैं.

  • अगर आपके साथ ज्यादा लोग जाने वाले हैं और आपको किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाना है, तो 6 या 7-सीटर कार Innova, Ertiga या Xylo ले सकते हैं. वहीं प्रीमियम एसयूवी सेगमेंट में इनोवा क्रिस्टा भी आपको चलाने के लिए मिल सकती है.


ये भी पढ़ें


Hyundai New SUV: टाटा सफारी को टक्कर देगी हुंडई की ये 3-Row SUV, जानें कब होगी लॉन्च?


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI