Car Runs On Diesel: भारतीय बाजार में कई इंजन वेरिएंट्स की कारें मौजूद हैं. मार्केट में एक तरफ जहां पेट्रोल वेरिएंट्स की कारों की धूम है, वहीं डीजल इंजन की कारें भी लोग खरीदना चाहते हैं. अब मार्केट में इलेक्ट्रिक कारों का क्रेज भी बढ़ता जा रहा है. इन सभी इंजन वेरिएंट्स के कई मॉडल मार्केट में मौजूद हैं. चलिए भारतीय बाजार में शामिल डीजल वेरिएंट्स की कारों के बारे में जानते हैं.


टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner)


टोयोटा फॉर्च्यूनर एक शानदार 7-सीटर एसयूवी है. ये कार दो पावरट्रेन ऑप्शन के साथ आ रही है. इसमें से एक डीजल वेरिएंट का ऑप्शन भी है. इस कार में 2.8-लीटर डीजल यूनिटा का इंजन लगा है, जिससे 201 bhp की पावर मिलती है और 420 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है. इस इंजन के साथ में मैनुअल ट्रांसमिशन भी जुड़ा हुआ है.


फॉर्च्यूनर में तीन राइडिंग मोड दिए गए हैं- ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट. इस कार को एशियन NCAP की तरफ से 5-स्टार रेटिंग मिली हुई है. इस कार में 7 एयरबैग्स, ABS, हिल डिसेंट कंट्रोल और ट्रैक्शन कंट्रोल का फीचर भी दिया गया है. टोयोटा फॉर्च्यूनर की एक्स-शोरूम प्राइस 33.43 लाख रुपये से शुरू होकर 51.44 लाख रुपये तक जाती है.



महिंद्रा स्कॉर्पियो N (Mahindra Scorpio N)


महिंद्रा स्कॉर्पियो N एक प्रीमियम थ्री-रो एसयूवी है. ये कार डीजल पावरट्रेन के साथ आ रही है. स्कॉर्पियो एन में 2.0-लीटर mHawk डीजल मोटर भी लगी है, जो कि दो अलग-अलग वेरिएंट्स में अलग-अलग आउटपुट देती है.


Z2 वेरिएंट में इस इंजन से 130 bhp की पावर और 300 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है. वहीं Z4 और इसके टॉप वेरिएंट्स में 172 bhp की पावर और 400 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है. महिंद्रा स्कॉर्पियो N की एक्स-शोरूम प्राइस 13.85 लाख रुपये से शुरू होकर 24.54 लाख रुपये तक जाती है.




हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta)


हुंडई क्रेटा ने कार निर्माता कंपनी की सेल को भारतीय बाजार में काफी बढ़ाया है. इस मिड-साइज एसयूवी को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. ये कार डीजल इंजन के साथ भी मार्केट में मौजूद है. हुंडई की इस कार में 1.5-लीटर का डीजल इंजन लगा है, जिसके साथ में मैनुअल या एक टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक ट्रांयमिशन भी जुड़ा हुआ है. इंजन के साथ में 4-सिलेंडर मोटर भी लगी है. क्रेटा के इस इंजन से 116 bhp की मैक्सिमम पावर और 250 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट होता है.


हुंडई की इस मिड-साइज एसयूवी में 6 एयरबैग का फीचर भी दिया गया है. इस कार में 360-डिग्री कैमरा, ABS और ESP का फीचर भी दिया गया है. कार के अंदर लेवल-2 ADAS भी दिया गया है, जिससे क्रूज कंट्रोल, लेन ड्राइविंग एड्स का फीचर भी मिलता है. हुंडई क्रेटा की एक्स-शोरूम प्राइस 10,99,900 रुपये से शुरू होकर 20.15 लाख रुपये तक जाती है.




ये भी पढ़ें


Kawasaki New Bike: कावासाकी की इस बाइक का विदेशी बाजार में क्रेज, अब भारत में देगी दस्तक


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI