Safe Driving Tips in Foggy Weather: कोहरा और धुंध सड़कों पर एक खतरनाक दुश्मन की तरह होते है. इसी कारण सर्दियों में गाड़ी चलाना आसान काम नहीं होता है. स्मॉग और फॉग की वजह से सड़कों पर जल्दी से कुछ नजर नहीं आता, जिसके कारण एक्सीडेंट का खतरा और भी बढ़ जाता है. अगर आप कोहरे में गाड़ी चलाने जा रहे हैं, तो कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. आइए जानते हैं कि कोहरे और धुंध में कैसे सेफ ड्राइविंग कर सकते हैं.
गाड़ी धीरे चलाएं
कोहरे में अपनी गाड़ी की स्पीड कम ही रखें. कोहरे की वजह से सड़क पर विजिबिलिटी काफी कम हो जाती है, इसलिए तेज रफ्तार में गाड़ी चलाने से बचें. आगे चल रही गाड़ियों से करीब 100 मीटर की दूरी बनाकर रखें.
ओवरटेक करने से बचें
घने कोहरे में गाड़ी चलाते समय ओवरटेक न करें. कोहरे में दूरी का अंदाजा लगाना मुश्किल होता है, इसलिए ओवरटेक करना खतरनाक हो सकता है. आगे चल रही दूसरी गड़ियों के ड्राइवर्स का ध्यान भटक सकता है और टक्कर होने की आशंका बढ़ सकती है.
फॉग लाइट्स का यूज करें
कोहरे के दौरान हाई बीम का उपयोग न करें, क्योंकि इससे कोहरे में रौशनी बढ़ जाती है और सड़क धुंधली दिखाई पड़ने लगती है. इसके बजाय, लो बीम और फॉग लाइट्स का उपयोग करें, क्योंकि ये कोहरे को पार करने में मदद करते हैं और आपको सड़क पर आगे देखने में मदद करते हैं
अचानक ब्रेक न लगाएं
कोहरे में अचानक ब्रेक लगाने से कार फिसलने का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए गाड़ी को धीरे-धीरे चलाएं और इंडिकेटर का सही तरीके से इस्तेमाल करें इससे आपके पीछे आ रही गाड़ियों के ड्राइवर आपकी गतिविधियों को सही तरीके से समझ पाएंगे.
डिफॉगर का इस्तेमाल करें
फॉग से आपके गाड़ी के विंडशील्ड पर पानी जमा हो जाता है, जिससे विजिबिलिटी और भी कम हो जाती है. इसलिए डिफॉगर को चालू करें और वेंट्स को आगे और पीछे के विंडशील्ड की तरफ मोड़ दें. इसके अलावा आप विंडशील्ड वाइपर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. विंडशील्ड को साफ रखना सुरक्षित ड्राइविंग के लिए बहुत जरूरी है.
यह भी पढ़ें:-
Hero Splendor या होंडा शाइन, किस बाइक में मिलेगा बेहतर माइलेज? फीचर्स से लेकर कीमत तक जानें सबकुछ
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI