Car Safety Features: कार में एयरबैग्स का क्या है काम, कैसे बचाते हैं लोगों की जान?
Car Driving Tips: लोग उन गाड़ियों पर विश्वास अधिक करते हैं, जिन्हें भारत NCAP की ओर से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली होती है. वहीं कई कंपनियां लोगों की सेफ्टी के लिए कार में एयरबैग लगाकर देती हैं.
Car Tips and Tricks: गाड़ी चलाते वक्त सड़क पर ध्यान केंद्रित रखना जरूरी होता है. ऐसा कहा भी जाता है कि नजर हटी और दुर्घटना घटी. आज के समय में हम कितने ही सड़क हादसे होते देख रहे हैं, जिनमें लोगों की जान तक चली जाती है. इन हादसों में लोगों की जान बचाने के लिए गाड़ियों में कई तरह के सेफ्टी फीचर्स दिए जाते हैं. इन्हीं में शामिल है- एयरबैग्स.
गाड़ी में होता है ये सेफ्टी फीचर- Airbags
आज के समय में बाजार में आ रही गाड़ियों में एयरबैग्स का फीचर दिया जाता है. एयरबैग्स की वजह से किसी दुर्घटना के होने की स्थिति में व्यक्ति के शरीर का ऊपर का हिस्सा या सिर वाहन के इंटीरियर से टकराने से बचा जाता है. सिर के अलावा पूरे शरीर की सुरक्षा के लिए गाड़ी में ठीक तरह से बैठना चाहिए.
एयरबैग को सीट बेल्ट के फंक्शन के साथ ही डिजाइन किया जाता है. वहीं छोटे बच्चों को फ्रंट सीट पर बैठाने से बचना चाहिए. 13 साल से कम उम्र के बच्चों को गाड़ी में पीछे की सीट पर बैठाना चाहिए.
फ्रंट एयरबैग्स
कार में जितना हो सके, फ्रंट सीट पर स्टीयरिंग व्हील या डैशबोर्ड से पीछे बैठना चाहिए. इससे ड्राइवर या फ्रंट सीट पर बैठे व्यक्ति की एयरबैग से उचित दूरी बनी रहती है.
साइड एयरबैग्स
कार के साइड में लगे एयरबैग और भी तेजी के साथ फूलते हैं, क्योंकि ड्राइवर या गाड़ी में बैठे किसी व्यक्ति और हमला करने वाली चीज के बीच काफी कम जगह रह जाती है. ये चीज कोई खंभा, पेड़ या अन्य कोई वाहन भी हो सकता है.
गाड़ियों में आ रहा एयरबैग का फीचर
आजकल भारतीय बाजार में आ रही गाड़ियों में एयरबैग लगे मिल रहे हैं. ये एयरबैग लोगों को सुरक्षा प्रदान करते हैं. किसी गाड़ी में 6 एयरबैग, तो किसी में 7 एयरबैग का फीचर देखने को मिलता है. ये एयरबैग्स किसी भी दुर्घटना में सबसे पहले लोगों के सिर को बचाने के काम आते हैं.
ये भी पढ़ें
Car Safety Tips: तेज रफ्तार गाड़ी में अचानक हैंड-ब्रेक लगा दिया जाएं, तो क्या होगा?