Car Seatbelt: सभी कारों में सुरक्षा के लिए स्टैंडर्ड रूप से सीटबेल्ट और एयरबैग का इस्तेमाल किया जाता है. साथ ही भारत सरकार की ओर से वाहनों में सुरक्षा को लेकर नियमों को कड़ा कर दिया गया है. ट्रैफिक नियमों में कहा जाता है कि ड्राइविंग के वक्त सीट बेल्ट पहनना बेहद जरूरी है लेकिन क्या आपको पता है कार में सीटबेल्ट और एयरबैग का आपस में गहरा कनेक्शन होता है. और यदि ड्राइविंग के वक्त सीट बेल्ट का इस्तेमाल नहीं किया जाता है तो किसी हादसे के समय गाड़ी के एयरबैग भी आपकी को मदद नहीं करेंगे. चलिए जानते हैं कार के ये सुरक्षा फीचर्स कैसे काम करते हैं.
जरूरी है एयरबैग
भारत सरकार में हाल ही में सभी वाहन निर्माता कंपनियों के लिए हर कार में कम से कम 6 एयरबैग देने का अनिवार्य नियम बना दिया है. ये फीचर गाड़ी में यात्रियों की जान बचाने में बहुत ही कारगर होता है. किसी भी गाड़ी के लिए यह फीचर बेहद जरूरी है यह एक्सीडेंट होने पर यात्रियों को सामने की ओर तेज गति से टकराने से बचाता है, जिससे दुघर्टना का असर बहुत हद तक कम हो जाता है. इसकी इस खूबी को देखते हुए दुनिया के बहुत सारे देशों में इस नियम को अनिवार्य किया जा चुका है.
ऐसे काम करता है एयरबैग
जब भी तेज स्पीड में चलते हुए किसी गाड़ी का एक्सीडेंट होता है तब कार के एयरबैग खुल जाते हैं. इसके लिए कार में लगा एक्सेलेरोमीटर सर्किट एक्टिवेट हो जाता है जिससे एक इलेक्ट्रिकल करंट सिग्नल कार के सेफ्टी सिस्टम को प्राप्त होता है और फिर उसमे लगा सेंसर एयरबैग को कमांड देता है जिससे एयरबैग पलक झपकते ही झटके से खुल जाता है. जिससे कार में बैठे पैसेंजर की स्टेयरिंग, डैशबोर्ड और शीशे से सीधी टक्कर होने बच जाती है. इसे कार के डैशबोर्ड और डोर्स सहित कई जगहों पर लगाया जाता है.
बिना सीट बेल्ट नहीं काम करता है एयरबैग
यदि आप गाड़ी का इस्तेमाल करते हैं तो आपको ये बात जरूर पता होनी चाहिए, कि अगर आपने हादसे के वक्त सीट बेल्ट को ठीक प्रकार से नहीं पहना है तो एयरबैग भी आपकी सहायता करने के लिए नहीं खुलेंगे, क्योंकि ज्यादातर गाड़ियों सीट बेल्ट में एक ऐसे मैकेनिज्म का इस्तेमाल किया जाता है जिससे जब सेटबेल्ट ठीक से पहना गया हो तब ही वह दुर्घटाना होने पर सीटबेल्ट को खुलने के लिए संकेत भेजता है. इसलिए हमेशा सीटबेल्ट पहनकर ही गाड़ी में यात्रा करें, जिससे दुर्घटना होने पर आपकी जान बच सके.
यह भी पढ़ें :- ऑडी ए8एल की 5 खूबियां बनाती हैं इसे बाकी कारों से अलग, पढ़िए पूरी खबर
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI