Car Safety Tips: ऐसा माना जाता है कि महंगी लग्जरी कारों में सबसे अच्छी सुरक्षा सुविधाएं मिलती हैं. अधिकतर मौकों पर यह फीचर्स यात्रियों की जान बचाने में कारगर होते हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी मामले सामने आए हैं, जो पैसेंजर की जान के लिए ही खतरा बिन गए हैं. हाल के दिनों में कई ऐसी घटनाएं हुई हैं सामने आई हैं जहां लग्जरी कारों के दुर्घटनाग्रस्त होने और उनके सुरक्षा फीचर्स ने उनके चालकों को किसी न किसी तरह से नुकसान पहुंचाया है. ताजा मामला 31 जनवरी का है, जिसमें एक्शन कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट (ACE) कंपनी में एक वरिष्ठ प्रबंधक के रूप में काम करने वाले व्यक्ति अनुज शेरावत की उनकी मर्सिडीज कार के एक्सीडेंट में मौत हो गई.  


क्या हुई थी घटना?


यह सड़क दुर्घटना नोएडा के एल्डेको चौराहे के पास हुई थी, जिसमें पीड़ित व्यक्ति की कार अनियंत्रित होकर एक डिवाइडर और एक पेड़ से टकरा गई. इस घटना पर मध्य नोएडा के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (एडीसीपी) विशाल पांडे ने बताया कि टक्कर के कुछ ही देर बाद ही कार में आग लग गई और गाड़ी के दरवाजे ऑटोमेटिक लॉक होने के कारण तमाम प्रयासों के बाद भी पीड़ित व्यक्ति की जान बच नहीं सकी. 


क्या है एक्सपर्ट की राय


इतनी महंगी, सुरक्षित और नामी ब्रांड की गाड़ी में आग लगना कई सवाल खड़े करता है. विशेषज्ञों की मानें तो आमने-सामने की टक्कर के बाद फ्यूल में लीक होने और बैटरी में आग लगने की संभावना बढ़ जाती है. ऐसे में उनका कहना है कि ड्राइवर को हमेशा अपनी गाड़ी के अंदर कोई नुकीली चीज जरूर रखनी चाहिए, जिससे ऐसी घटना होने पर पैसेंजर खुद को गाड़ी के शीशे को तोड़कर बाहर निकाल सके.  


इन बातों का रखें ध्यान 


विशेषज्ञों के अनुसार बहुत लोग अधिकृत सर्विस सेंटर से अपनी गाड़ी सर्विस कराने की जगह सस्ते लोकल मैकेनिक से सर्विसिंग करवाते हैं. लोकल मैकेनिक की छोटी-छोटी गलतियों के कारण गाड़ी में आग लगने की संभावना बढ़ जाती है. इसलिए गाड़ी चाहे कैसी भी हो, उसे हमेशा कंपनी के सर्विस सेंटर से ही सर्विस कराना चाहिए.


यह भी पढ़ें :- Car Tips: जरूर जान लें कार मेंटेनेंस से जुड़े ये टिप्स, हमेशा आएंगे आपके काम 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI