(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Car Safety Ratings: इन पॉपुलर कारों ने किया क्रैश टेस्ट में इतना खराब प्रदर्शन, खरीदने से पहले जान लें रेटिंग
आज हम आपको पांच ऐसी कारों के बारे में बताने वाले हैं जिनकी देश में बिक्री तो खूब होती लेकिन सेफ्टी रेटिंग के मामले में फिसड्डी सबी हुई हैं, तो चलिए देखते हैं इन कारों की लिस्ट.
Car Crash Test: हर कोई चाहता है कि उसके पास एक अपनी कार हो. अपने इसी सपने को पूरा करने के लिए बहुत से लोग लंबे समय तक रुपये जमा करके अपनी मनपसंद कार खरीदते हैं. गाड़ी खरीदते समय अधिकांश लोग उसके लुक, फीचर्स और कीमत के बारे में अच्छे से जानकारी करते हैं. लेकिन गाड़ी का सुरक्षित होना सबसे अहम होता है, जिसपर लोग ध्यान नहीं देते हैं. कोई भी गाड़ी खरीदने से पहले यह जरूर जान लेना चाहिए कि आप जिस गाड़ी को खरीद रहे हैं वो दुर्घटना के समय आपकी जान बचा सकती है या नहीं. इसके लिए गाड़ी की क्रैश टेस्ट रेटिंग्स को जरूर चेक करना चाहिए. आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसी ही 5 पॉपुलर कारों के मामले में जो क्रैश टेस्ट में पास नहीं हो सकी हैं, लेकिन फिर भी इनकी बाजार में खूब बिक्री होती है.
मारुति इग्निस
इस कार ने चाइल्ड ऑक्यूपेंट सेफ्टी में 3.86 अंक और एडल्ट पैसेंजर प्रोटेक्शन में 16.48 अंक हासिल किया है. इस कार में पैसेंजर को हेड और नेक प्रोटेक्शन तो मिलती है, लेकिन चालक और यात्री के लिए घुटनों की सेफ्टी अच्छी नहीं है. GNCAP ने इस कार को 1 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी है
मारुति एस-प्रेसो
मारुति एस-प्रेसो ने चाइल्ड ऑक्यूपेंसी सुरक्षा के लिए 3.52 प्वाइंट्स और एडल्ट सेफ्टी के लिए 20.03 प्वाइंट्स प्राप्त किए हैं. ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में इस कार को बच्चों के लिए बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं पाया गया और इस कार को 1 स्टार सेफ्टी रेटिंग प्राप्त हुई है.
मारुति स्विफ्ट
स्विफ्ट में साइड हेड प्रोटेक्शन नहीं मिलता है, इसलिए इसका साइड पोल इम्पैक्ट टेस्ट नहीं किया गया. इस कार को चाइल्ड ऑक्यूपेंट सुरक्षा के लिए 16.68 अंक और वयस्क यात्री सुरक्षा के लिए 19.19 अंक मिले हैं. साइड इम्पैक्ट टेस्ट और हेड प्रोटेक्शन के लिए यह कुछ ही हद तक सुरक्षित है. ग्लोबल एनसीएपी ने इस कार को 1 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी है.
होंडा WR-V
यह कार भी क्रैश टेस्ट रैंकिंग में पास नहीं हो सकी. इसे सभी सुरक्षा बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए केवल 1 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई है.
हुंडई ट्यूसॉन
Latin NCAP के सेफ्टी क्रैश टेस्ट में हुंडई की प्रीमियम एसयूवी को जीरो (Zero) सेफ्टी रेटिंग मिली है. हालांकि इसके 6 एयरबैग वाले वैरिएंट को संस्था ने 3 स्टार रेटिंग प्रदान की है.