Car Safety: कार मेकर्स अब कार की सुरक्षा को बहुत अहमियत देते हैं. अब कारों में पहले के मुकाबले ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए जाते हैं.  कुछ फीचर्स न सिर्फ आपको सुरक्षित रखते हैं बल्कि आपको चेतावनी भी देते हैं जिससे आप अलर्ट हो जाते हैं. अगर ये फीचर्स आपकी कार में हैं तो आप कहीं ज्यादा सुरक्षित हैं. आज हम आपको इन्हीं फीचर्स के बारे में बताते हैं.


टायर प्रेशर मॉनीटरिंग सिस्टम



  • यह फीचर भी कार को सुरक्षित रखने का काम करता है.

  • ये सिस्टम कार के चारों टायर्स को मॉनिटर करता है.

  • टायर्स के एयर प्रेशर, टेम्प्रेचर के बारे में आपको जानकारी देता रहता है.

  • टायर में किसी तरह की गड़बड़ी नजर आने पर ये सिस्टम उसकी की जानकारी देता है जिससे किसी तरह के हादसे से बचा जा सके.


डोर लॉक अलार्म



  • कार डोर सही से लॉक होना जरूरी है नहीं तो पैसेंजर्स के नीच गिरने का खतरा बना रहता है.

  • डोर लॉक अलार्म कार के किसी भी डोर के लॉक ना होने की स्थिति में बजना शुरू हो जाता है और जब तक डोर लॉक ना हो जाए तब तक बजता रहता है.


स्पीड अलर्ट सिस्टम



  • यह सिस्टम तब काम करता है जब आप तय सीमा से ज्यादा स्पीड से कार चलाते हैं.

  • ऐसे में एक अलार्म बजने लगता है और आपको सावधान करने का काम करता है.


सीट बेल्ट अलार्म



  • यह फीचर बहुत ही काम है. सीट बेल्ट अलार्म तब एक्टिव होता है जब फ्रंट सीट पर बैठे हुए ड्राइवर या पैसेंजर ने सीट बेल्ट न लगा रखी हो.

  • यह अलार्म तब तक बजता रहता है जब तक फ्रंट सीट पर बैठा हुआ शख्स सीट बेल्ट नहीं बांध लेता.

  • सुरक्षा की दृष्टि से सीटबेल्ट लगाना बहुत जरूरी है. सीट बेल्ट न लगी होने की वजह से एक्सीडेंट के दौरान बुरी तरह घायल हो जाने का खतरा रहता है.


यह भी पढ़ें: 


Best Mileage CNG Cars: माइलेज के मामले में बेस्ट हैं ये सीएनजी कारें, जानें फीचर्स और कीमत


खुशखबरी: दिल्ली में अब रात को भी दे सकेंगे ड्राइविंग लाइसेंस के लिए टेस्ट, जानें कब से शुरू होगी सुविधा


 



Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI