नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी फरवरी महीने की बिक्री के नतीजे घोषित कर दिए हैं. कंपनी ने फरवरी 2020 में 147,110 यूनिट्स की बिक्री है, जबकि पिछले साल फरवरी 2019 में यह आंकड़ा 148,682फीसदी का रहा है, लिहाजा इस बार कंपनी की बिक्री में (डोमेस्टिक+एक्सपोर्ट) 1.1 फीसदी की गिरावट देखने को मिली.


Alto और S-Presso की बिक्री में इजाफा


फरवरी 2020 में मारुति सुजुकी ने Alto और S-Presso की 27,499 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि बीते साल फरवरी महीने में यह आंकड़ा 24,751 यूनिट्स की बिक्री का रहा था. जिसकी वजह से इस बार कंपनी को इन दोनों कारों की सेल में 11.1 फीसदी की बढ़त मिली.


मारुति Ciaz की बिक्री में आई फिर गिरावट


मारुति सुज़ुकी की सेडान कार Ciaz की बिक्री में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. कंपनी ने फरवरी महीने में Ciaz की कुल 2,544 यूनिट्स की बिक्री की है जबकि बीते साल फरवरी महीने में यह आंकड़ा 3,084 यूनिट्स की बिक्री का रहा था. ऐसे में कंपनी को इस बार Ciaz की बिक्री में 17.5 फीसदी का नुकसान उठाना पड़ा.


इन गाड़ियों की बिक्री गिरी


फरवरी 2020 में मारुति ने WagonR, Swift, Celerio, Ignis, Baleno, Dzire और Tour S की कुल 69,828 यूनिट्स की बिक्री की है जबकि बीते साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 72,678 यूनिट्स का रहा है. ऐसे में कंपनी को इन सभी मॉडल्स की बिक्री में 3.9 फीसदी की गिरावट देखने को मिली.


इन गाड़ियों की बिक्री बढ़ी


कंपनी ने फरवरी महीने में Gypsy, Ertiga, S-Cross, Vitara Brezza और XL6 की 22,604 यूनिट्स की बिक्री की है जबकि बीते साल यह आंकड़ा 21,834 फीसदी का रहा था. ऐसे में इस बार कंपनी को 3.5 फीसदी का फायदा हुआ.



यह भी पढ़े 


5 लाख रुपये से भी कम कीमत में आती हैं ये खास कारें, जानें खूबियां


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI