Car Sales Growth Flat In April 2024: अप्रैल में पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री लगभग 3.4 लाख यूनिट के साथ नए वित्त वर्ष की शुरुआत में लगभग फ्लैट ग्राफ में रही, जो हाई बेसिक इफेक्ट और चल रहे आम चुनावों के कारण कम मांग के कारण प्रभावित हुई.


कितनी हुई बिक्री?


अप्रैल में निर्माताओं से डीलरों को 3.4 लाख यूनिट्स यात्री वाहनों की डिस्पैच की गई, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह आंकड़ा 3.3 लाख यूनिट्स का था, जिसमें लगभग 3% की बढ़ोतरी हुई है. प्रमुख वाहन निर्माताओं मारुति सुजुकी, हुंडई और टाटा मोटर्स ने अपने घरेलू थोक बिक्री में मामूली ग्रोथ दर्ज की.


मारुति सुजुकी ने क्या कहा?


मारुति सुजुकी इंडिया के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी, मार्केटिंग एंड सेल्स, पार्थो बनर्जी ने कहा कि अप्रैल में देखी गई सपाट बढ़ोतरी पिछले साल उद्योग के हाई बेसिक इफेक्ट के साथ-साथ चल रहे आम चुनावों के प्रभाव के कारण है. उन्होंने कहा, "हमने इस साल बहुत हाई बेसिक पर शुरुआत की है. अभी देश चुनाव से गुजर रहा है और आदर्श आचार संहिता लागू है और चुनावों के दौरान, बाजार थोड़ा शांत रहता है.”


हुंडई ने कहा 


हुंडई मोटर इंडिया के मुख्य ऑपरेशनल ऑफिसर (सीओओ) तरुण गर्ग ने कहा कि अप्रैल में पीवी उद्योग की बढ़ोतरी 2024 की शुरुआत में अनुमानित कुल सिंगल डिजिट की ग्रोथ को दर्शाती है. उन्होंने कहा, "यह पिछले दो वर्षों के हाई बेसिक इफेक्ट के कारण है और जरूरी नहीं कि मंदी हो." उन्होंने कहा कि इंक्वायरी लेवल और बुकिंग पिछले साल के समान स्तर पर थी. सप्लाई चेन में सुधार के साथ, उद्योग की कुल ऑर्डर बुक कम हो गई है. आगे कहा कि सामान्य मानसून की भविष्यवाणी अच्छी है, खासकर ग्रामीण बिक्री के लिहाज  से, जिसे रोड इंफ्रास्ट्रक्चर में तेजी से विकास और वहां के ग्राहकों की बढ़ती आकांक्षाओं ने भी तेज किया है. 


टोयोटा ने दर्ज की बढ़त


दूसरी ओर, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने कहा कि उसकी कुल थोक बिक्री साल-दर-साल 32 प्रतिशत बढ़कर 20,494 यूनिट हो गई. टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के उपाध्यक्ष, सेल्स-सर्विस-यूज्ड कार बिजनेस सबरी मनोहर ने कहा, "हमारा मानना है कि यह स्थिर प्रदर्शन एक और सकारात्मक वर्ष के लिए मजबूत आधार को दर्शाता करता है." एमजी मोटर इंडिया ने कहा कि उसकी रिटेल सेल 1.45 प्रतिशत घटकर 4,485 यूनिट रह गई. 


दोपहिया वाहनों की बढ़ी बिक्री


वहीं दोपहिया वाहन सेगमेंट में टीवीएस मोटर कंपनी ने घरेलू बाजार में 29 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 301,449 यूनिट की बिक्री दर्ज की, साथ ही हीरो मोटोकॉर्प ने 33 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 513,296 यूनिट की बिक्री दर्ज की, जबकि मिड साइज मोटरसाइकिल निर्माता रॉयल एनफील्ड ने घरेलू बिक्री में 9 प्रतिशत की ग्रोथ के साथ 75,038 यूनिट की बिक्री दर्ज की.


यह भी पढ़ें -


5 लाख रुपये से भी कम का है बजट? घर ले आइए ये शानदार कारें


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI