2024 Car Sales Report: बीते कुछ सालों से भारतीय ग्राहकों के बीच इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड तेजी से बढ़ गयी है. पिछले कुछ महीनों से इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में 22. 79 पर्सेंट की तेजी दिखाई दी. वहीं, इलेक्ट्रिक वाहनों ने काफी तेजी से अपनी जगह बनाई है. पेट्रोल और डीजल वाहनों से अलग इस विकल्प पर लोगों ने काफी ध्यान दिया है. यही वजह है कि इसकी मांग में लगातार इजाफा देखा जा रहा है.
एक बार फिर पिछले महीने यानी अप्रैल, 2024 में हुई इलेक्ट्रिक कार की बिक्री में 22.79 पर्सेंट की तेजी दिखाई दी. बिक्री की इस लिस्ट में टाटा मोटर्स का दबदबा कायम रहा. टाटा मोटर्स ने इस दौरान 10.04 पसेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 4,956 यूनिट इलेक्ट्रिक कार की बिक्री की. जबकि ठीक 1 साल पहले यानी अप्रैल, 2023 में टाटा मोटर्स ने कुल 4,504 यूनिट ईवी की बिक्री की थी. इस दौरान अकेले टाटा मोटर्स का 66.84 परसेंट के साथ मार्केट पर कब्जा रहा.
तीसरे नंबर पर महिंद्रा का दबदबा
कार बिक्री की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर एमजी मोटर रही. एमजी मोटर ने इस दौरान 243.71 पसेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 1,203 यूनिट इलेक्ट्रिक कार की बिक्री की. जबकि तीसरे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में महिंद्रा रही. महिंद्रा ने इस दौरान 17.13 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 629 यूनिट इलेक्ट्रिक कार की बिक्री की.
बिक्री की इस लिस्ट में चौथे नंबर पर BYD रही. BYD ने इस दौरान 138 यूनिट इलेक्ट्रिक कार की बिक्री की. हालांकि, कंपनी की बिक्री में सालाना आधार पर बीते महीने 15.85 पर्सेंट की गिरावट देखी गई.
दसवें नंबर पर रही किआ
बिक्री की इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर सिट्रोएन रही. सिट्रोएन दौरान 46.67 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 128 यूनिट इलेक्ट्रिक कार की बिक्री की. जबकि इस लिस्ट में छठे नंबर पर मर्सिडीज रही. मर्सिडीज ने इस दौरान 326.67 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 128 यूनिट ईवी की बिक्री की. बिक्री की इस लिस्ट में छठे नंबर पर 63.46 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ 85 यूनिट बिक्री करके हुंडई रही. जबकि आठवें नंबर पर 54 यूनिट बिक्री के साथ बीएमडब्ल्यू, नौवें नंबर पर 38 यूनिट बिक्री के साथ वोल्वो और दसवें नंबर पर 20 यूनिट बिक्री करके किआ रही.
ये भी पढ़ें-
Mahindra Sales Report: महिंद्रा की इस कार का विदेश में बुरा हाल, अप्रैल में नहीं मिला एक भी खरीदार
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI