Car Sales: साल 2022 में जनवरी से दिसंबर के बीच कारों की बिक्री ने नया रिकॉर्ड कायम किया है. एक अनुमान के अनुसार कार कंपोनेंट की सप्लाई की स्थिति सुधारने और डिमांड बढ़ने के कारण बिक्री में यह ग्रोथ दर्ज की गई है और इस साल के अंत तक कार कंपनियां कारों की सेल में 38 लाख यूनिट्स के आंकड़े को पार कर सकती हैं.
टूटेगा पिछला रिकॉर्ड
देश में कार खरीदारी में युवाओं की संख्या काफी बढ़ी है, जिस निजी वाहनों की बिक्री इस साल लगभग 25 प्रतिशत बढ़ी है, जो विकासशील इकोनॉमी वाले देशों में सबसे ज्यादा है. यह आंकड़े पिछले वर्ष की तुलना के अनुसार हैं.
कितनी हुई है बिक्री?
इस वर्ष के शुरूआती 11 महीनों में 34 लाख से अधिक यूनिट्स कारों की सेल हो चुकी है. जो कि साल 2018 के रिकॉर्ड के करीब है. इस साल वृद्धि दर 23% रहने का अनुमान है. जबकि पिछ्ले साल यह दर 27% बढ़ी थी. अगर सभी कंपनियों की सामूहिक बिक्री की बात करें तो बीते नवंबर में लगातार छठवां मौका था जब बिक्री 3 लाख प्रति माह के आंकड़े को पार कर गई. जिससे आखिरी के 6 महीनो में ही 20 लाख से अधिक वाहनों बिक्री हुई है.
मारूति ने क्या कहा?
लगातार बढ़ती डिमांड के कारण कंपनियों के सामने प्रोडक्शन बढ़ाने की बड़ी चुनौती है. मारुति सुजुकी के सीनियर मार्केटिंग एवं सेल्स अधिकारी शशांक श्रीवास्तव ने बताया है कि कंपनी उत्पादन बढ़ाने के लिए कई तरह के प्रयास कर रही है. कंपनी देश में सबसे ज्यादा कारें बेचती है और उसके पास अभी बहुत से ऑर्डर पेंडिंग हैं. दिसंबर महीने में कंपनी की होलसेल बिक्री में 6%फीसदी की वृद्धि होकर 2.76 लाख यूनिट तक पहुंचने का अनुमान है. लेकिन दिसंबर में कार के डिस्पैच की संख्या कम रह सकती है. हालांकि इस महीने खुदरा बिक्री बढ़ने के अनुमान हैं. क्योंकी कंपनी साल के अंत में तगड़े डिस्काउंट ऑफर्स दे रही है.
यह भी पढ़ें :- साल के अंतिम दिनों में ये कार कंपनियां दे रही हैं तगड़े डिस्काउंट ऑफर्स, कर सकते हैं लाखों की बचत
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI