Car Sales Report: सेगमेंट में फिर से बेस्ट सेलिंग रही हुंडई की यह कार, अन्य कारों की भी हुई जमकर बिक्री
अक्टूबर 2022 में निसान किक्स की 242 यूनिट्स की बिक्री हुई है. इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 9,49,990 रुपये और इसके टॉप मॉडल की कीमत 14,90,000 रुपये है.
Best Selling Compact SUV: देश में पिछले कुछ समय से एसयूवी कारों की डिमांड में बहुत अधिक तेजी देखने को मिली है और यह लगातार बढ़ती ही जा रही है. अक्टूबर का महीना त्योहारों से भरा रहा और इस दौरान आमतौर पर सामान्य से अधिक कारों की बिक्री होती है. इस दौरान एसयूवी कारों के बाजार में बहुत अधिक रौनक देखने को मिली और ग्राहकों ने इस सेगमेंट की कारों की जमकर खरीदारी की. इसमें कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों का सेगमेंट बहुत लोकप्रिय है. अक्टूबर महीने में हुंडई क्रेटा एक बार फिर से इस सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही. इसके बाद किआ सेल्टोस का रहा है. वहीं मारूति की हालिया लॉन्च ग्रैंड विटारा तीसरे स्थान पर रही. तो चलिए आज हम आपको बताने वाले हैं अक्टूबर 2022 में सबसे ज्यादा बिक्री होने वाली कारों के बारे में, साथ ही हम उनके लो और टॉप मॉडल की कीमतों के बारे में भी जानकारी देंगे.
ये हैं अक्टूबर 2022 की सबसे ज़्यादा बिकने वाली कारें
- अक्टूबर 2022 में Hyundai Creta की 11,880 यूनिट्स की सेल हुई. इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 10,44,000 रुपये है और इसका टॉप मॉडल 18,18,000 रुपये में मिलता है.
- अक्टूबर 2022 में Kia Seltos के 9,777 यूनिट्स की बिक्री हुई. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 10.49 लाख रुपये से शुरू होकर 16.99 लाख रुपये तक जाती है.
- बीते अक्टूबर में मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा की 8,052 यूनिट्स बिक्री हुई. इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 10.45 लाख रुपये, और टॉप मॉडल की कीमत 19.65 लाख रुपये है.
- अक्टूबर 2022 में टोयोटा अर्बन क्रूज़र हाईराइडर की 3,384 यूनिट्स की सेल हुई. इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 10,48,000 रुपये है, जबकि इसका टॉप मॉडल 18,99,000 रुपये में मिलता है.
- अक्टूबर 2022 में फॉक्सवैगन टाइगुन की 2,355 यूनिट्स की सेल हुई और यह 5 वीं सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही.
- अक्टूबर 2022 में MG Astor (एमजी एस्टर) की 1,774 यूनिट्स की बिक्री हुई. शुरुआती कीमत 10,31,800 रुपये है.
- अक्टूबर 2022 में Skoda ने अपनी Kushaq एसयूवी के 1,691 यूनिट्स की सेल की है. इस कार की कीमत 11.59 लाख रुपये से शुरू होकर 19.09 लाख रुपये तक जाती है.
- अक्टूबर 2022 में निसान किक्स की 242 यूनिट्स की बिक्री हुई है. इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 9,49,990 रुपये और इसके टॉप मॉडल की कीमत 14,90,000 रुपये है.