Car Sales Report: भारतीय बाजार में बिकने वाली कारों की सेल्स रिपोर्ट सामने आ गई है. साल 2025 के पहले महीने में मारुति सुजुकी का दबदबा कायम रहा है. जनवरी की सेल्स रिपोर्ट में मारुति सुजुकी भारत में सबसे ज्यादा कार बेचने वाला ब्रांड बना है. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हुंडई इंडिया का नाम है. वहीं भारत की कार कंपनी महिंद्रा ने इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर अपनी जगह पक्की की है. आइए जानते हैं कि इस बार किस कार कंपनी को फायदा हुआ और किसे नुकसान.
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki)
मारुति सुजुकी ने साल के पहले महीने में दमदार बिक्री की है. कंपनी ने घरेलू बाजार में 1,73,599 पैसेंजर व्हीकल्स की सेल्स की है जो कि पिछले साल की तुलना में चार फीसदी ज्यादा है. वहीं इस कार कंपनी ने जनवरी में 27,100 यूनिट्स एक्सपोर्ट भी की हैं. देखा जाए तो जनवरी 2024 में मारुति ने विदेशी बाजार में 23,921 यूनिट्स बेची थीं, जिसमें इस साल 13 फीसदी की बढ़ोतरी हो गई है.
हुंडई इंडिया (Hyundai India)
हुंडई इंडिया की जनवरी 2025 की सेल में पिछले साल की तुलना में गिरावट आई है. साल 2024 के पहले महीने में कंपनी ने 67,615 यूनिट्स की सेल की थी. इस साल के शुरुआती महीने में हुंडई ने 65,603 यूनिट्स बेची हैं. हुंडई की बिक्री में गिरावट की वजह डॉमेस्टिक सेल है. हुंडई की भारतीय बाजार में गाड़ियों की बिक्री में 5.44 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं कंपनी को एक्सपोर्ट में 10.47 फीसदी का फायदा हुआ है.
महिंद्रा (Mahindra)
महिंद्रा ने साल 2025 की धमाकेदार शुरुआत की है. साल के पहले महीने में ही भारतीय ऑटोमेकर्स की सेल में 19.24 फीसदी का इजाफा हुआ है. जनवरी में महिंद्रा की टोटल 52,306 यूनिट्स बिकी हैं. इनमें से घरेलू बाजार में ब्रांड की 50,659 यूनिट्स की सेल हुई है. महिंद्रा ने हाल ही में मार्केट में अपनी दो दमदार इलेक्ट्रिक कारों BE 6 और XEV 9E को भी लॉन्च किया. इन दोनों ही इलेक्ट्रिक कारों भारत NCAP से क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल गई है.
टाटा मोटर्स (Tata Motors)
टाटा मोटर्स सेल्स में लगातार गिरावट आ रही है. इसके पीछे की वजह इलेक्ट्रिक कारों की सेल है. कंपनी ने जनवरी 2025 में 48,316 पैसेंजर व्हीकल्स बेचे, जो कि जनवरी 2024 की तुलना में 11 फीसदी कम हैं. इसमें कंपनी को पैसेंजर व्हीकल्स की घरेलू बिक्री में ही 10 फीसदी का नुकसान हुआ है. टाटा को इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की सेल में 25 फीसदी का घाटा हुआ है.
यह भी पढ़ें
500 Km की रेंज, 7 एयरबैग्स और कई दमदार फीचर्स, कब लॉन्च होगी Maruti की पहली इलेक्ट्रिक कार?
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI