Car Sales Report: मार्च का महीना कार निर्माताओं के लिए हमेशा की तरह ही शानदार रहा. मार्च 2024 में भारतीय बाजार में कुल 3.7 लाख पैसेंजर कारें बेची गईं. इससे बिक्री में सालाना आधार पर 10% की ग्रोथ और मासिक आधार पर 0.8% की मामूली गिरावट दर्ज की गई है. मार्च वित्त वर्ष 2023-24 का आखिरी महीना भी था, जिसमें कुल 42.16 लाख डिस्पैच की बिक्री हुई.
ये हैं पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 कारें
मार्च 2024 में टाटा पंच की 17,547 यूनिट्स की बिक्री हुई, जबकि मार्च 2023 में 10,894 यूनिट्स की बिक्री हुई थी, जो कि 61% ज्यादा है.
पिछले महीने हुंडई क्रेटा की 16,458 यूनिट्स की बिक्री हुई, जबकि मार्च 2023 में 14,026 यूनिट्स की बिक्री हुई थी, जो कि 17% ज्यादा है.
मार्च 2024 में मारुति वैगनआर की 16,368 यूनिट्स की बिक्री हुई, जबकि मार्च 2023 में 17,305 यूनिट्स की बिक्री हुई थी, जो कि 5% कम है.
पिछले महीने मारुति डिजायर की 15,894 यूनिट्स की बिक्री हुई, जबकि मार्च 2023 में 13,394 यूनिट्स की बिक्री हुई थी, जो कि 19% ज्यादा है.
मार्च 2024 में मारुति वैगनआर की 15,728 यूनिट्स की बिक्री हुई, जबकि मार्च 2023 में 17,559 यूनिट्स की बिक्री हुई थी, जो कि 10% कम है.
पिछले महीने मारुति बलेनो की 15,588 यूनिट्स की बिक्री हुई, जबकि मार्च 2023 में 16,168 यूनिट्स की बिक्री हुई थी, जो कि 4% कम है.
मार्च 2024 में महिंद्रा स्कॉर्पियो की 15,151 यूनिट्स की बिक्री हुई, जबकि मार्च 2023 में 8,788 यूनिट्स की बिक्री हुई थी, जो कि 72% ज्यादा है.
पिछले महीने मारुति अर्टिगा की 14,888 यूनिट्स की बिक्री हुई, जबकि मार्च 2023 में 9,028 यूनिट्स की बिक्री हुई थी, जो कि 65% ज्यादा है.
मार्च 2024 में मारुति ब्रेज़ा की 14,164 यूनिट्स की बिक्री हुई, जबकि मार्च 2023 में 16,227 यूनिट्स की बिक्री हुई थी, जो कि 10% कम है.
पिछले महीने टाटा नेक्सन की 14,058 यूनिट्स की बिक्री हुई, जबकि मार्च 2023 में 14,769 यूनिट्स की बिक्री हुई थी, जो कि 5% कम है.
पंच रही सबसे आगे
टाटा पंच मार्च 2024 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार थी, जिसकी पिछले महीने 17,547 यूनिट्स बिकीं, जिसमें 61% की सालाना बढ़ोतरी हुई. हालांकि इस बार इन आंकड़ों में पंच आईसीई के साथ-साथ पूरी तरह से इलेक्ट्रिक मॉडल का भी योगदान शामिल है.
स्कॉर्पियो की बढ़ी सबसे ज्यादा बिक्री
इस साल मार्च में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में महिंद्रा स्कॉर्पियो सातवें स्थान पर रही. पिछले महीने इस मिड-साइज़ एसयूवी ने 15,151 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की, जबकि पिछले साल इसी महीने में 8,788 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. इसमें सालाना आधार पर 72% की ज्यादा हुई.
यह भी पढ़ें -
इस महीने होंडा कारों की खरीद पर करें तगड़ी बचत, कंपनी दे रही है शानदार डिस्काउंट ऑफर्स
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI