Top Car Selling Brands: कार निर्माता कंपनियों ने नवंबर 2022 के लिए अपनी सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है. जिसमें अधिकतर ब्रांड्स में पॉजिटिव ग्रोथ देखने को मिली है. पिछले महीने 1.3 लाख से अधिक कारों की बिक्री करके मारुति सुजुकी ने अपने पहले स्थान को बरकरार रखा है. वहीं, टाटा मोटर्स तेजी से नंबर 2 की ओर बढ़ रही है और अब उसका हुंडई के साथ अंतर 2,000 यूनिट्स से भी कम रह गया है.
मारूति रही नंबर वन
मारुति सुजुकी ने नवंबर 2022 में 1,32,395 कारों की बिक्री की है, जबकि नवंबर 2021 में 1,09,726 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. कंपनी ने साल-दर-साल बिक्री में 21 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है. वहीं हुंडई मोटर कंपनी ने नवंबर 2022 में 48,003 यूनिट्स की बिक्री करके दूसरा स्थान हासिल किया है. जबकि पिछले साल इसी महीने में यह आंकड़ा 37,001 यूनिट्स का था इस लिहाज से कंपनी ने साल-दर-साल बिक्री में 30 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है.
टाटा मोटर्स को मिला तीसरा स्थान
Tata Motors साल-दर-साल बिक्री में 55 प्रतिशत की भारी वृद्धि के साथ तीसरे स्थान पर है. नवंबर 2022 में कंपनी ने 46,037 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह आंकड़ा 29,778 यूनिट्स का था. वहीं महिंद्रा ने पिछले महीने 30,392 यूनिट्स की बिक्री के साथ अपने चौथे स्थान पर कायम है, पिछले साल इसी महीने में यह आंकड़ा 19,458 यूनिट्स का था. किआ मोटर्स ने नवंबर 2022 में 24,025 कारों की बिक्री के साथ पांचवें स्थान पर रही. कंपनी की सालाना ग्रोथ 69% रही.
टोयोटा की बिक्री घटी
जहां अधिकतर कंपनियों की बिक्री बढ़ी है वहीं टोयोटा ने साल-दर-साल बिक्री में 10 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है, इसका मुख्य कारण टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की अनुपलब्धता है, क्योंकि कंपनी डीजल इनोवा के लिए बुकिंग बंद कर चुकी है. टोयोटा ने नवंबर 2022 में 11,765 यूनिट्स की बिक्री की, जबकि नवंबर 2021 में 13,003 यूनिट्स की सेल हुई थी.
इन कंपनियों की भी हुई बिक्री
होंडा कार्स इंडिया ने भी नवंबर 2022 में 29 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 7,051 कारों की सेल की. वहीं रेनॉल्ट की बिक्री में 6,325 यूनिट्स के साथ 25% का उछाल आया. स्कोडा ऑटो ने 102% की वृद्धि दर्ज करते हुए नवंबर 2022 में 4,433 कारों की सेल की. जबकि MG Motor India ने 64% की वृद्धि के साथ 4,079 यूनिट्स बेचीं. वहीं टॉप 10 की सूची में अंतिम दो स्थानों फॉक्सवैगन और निसान ने क्रमशः 3,570 और 2,400 यूनिट्स की बिक्री की है.
यह भी पढ़ें :- जल्द देश में आ रही हैं MG Air और Mahindra XUV 400 जैसी दो सस्ती इलेक्ट्रिक कारें
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI