Car Sales Report in India: मई 2024 की सभी गाड़ियों की सेल्स रिपोर्ट सामने आ गई है. इस कारों के ब्रांड के साथ उनके कितने यूनिट मॉडल्स की बिक्री हुई, ये आंकड़ा भी सामने आ गया है. कई बड़े ब्रांड इस दौड़ में आगे निकलने की कोशिश में लगे रहते हैं. अपनी ब्रांड की सेल को और बढ़ाने के लिए गाड़ियों पर कई तरह के ऑफर भी दिए जाते हैं, जिससे गाड़ी की सेल पर असर पड़ता है.


टॉप 3 ब्रांड्स में कौन बना नंबर वन?


मई 2024 की सेल्स रिपोर्ट में टॉप 3 कार ब्रांड्स की बात करें, तो फिर एक बार इस लिस्ट में मारुति सुजुकी, हुंडई और टाटा मोटर्स का नाम शामिल है. इन तीनों कार निर्माता कंपनी में मारुति सुजुकी ने अपना जलवा कायम रखा है. अप्रैल के मुकाबले कंपनी की सेल में 4.4 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है. 


मारुति सुजुकी का रहा जलवा


मारुति सुजुकी ने अप्रैल 2024 में 1,37,952 यूनिट्स की सेल की थी. वहीं मई 2024 में इस सेल में 4.4 फीसदी की बढ़त हासिल करने के साथ ही 1,44,002 यूनिट्स की सेल हुई है. मई 2023 के मुकाबले एक साल बाद इस सेल में मामूली 0.2 फीसदी की ही बढ़त देखी जा सकती है. मई 2023 में मारुति ने 48,601 यूनिट्स की सेल की थी.


नंबर 2 पर रही हुंडई


मई 2024 की सेल्स रिपोर्ट कार निर्माता कंपनी हुंडई दूसरे स्थान पर रही. मई में कंपनी ने 49,151 यूनिट्स की सेल की है, जो कि अप्रैल 2024 की तुलना में 2.1 फीसदी कम है. अप्रैल में कंपनी ने 50,201 यूनिट्स की सेल की थी. अगर मई 2023 से मई 2024 की सेल्स रिपोर्ट की तुलना करें, तो हुंडई को पिछले साल के मुकाबले 1.1 फीसदी की बढ़त हासिल हुई है, क्योंकि मई 2023 में हुंडई की 48,601 यूनिट्स की सेल हुई थी.


टाटा ने पाया तीसरा स्थान


टाटा मोटर्स की सेल में अप्रैल 2024 के मुकाबले 2.5 फीसदी की कमी आई है. अप्रैल में टाटा की 47,885 यूनिट्स की सेल हुई थी. वहीं मई महीने में कंपनी ने 46,700 यूनिट्स की सेल की है. वहीं इस साल की मई महीने की रिपोर्ट की पिछले साल की रिपोर्ट से तुलना करें, तो मई 2023 में कंपनी ने 45,880 यूनिट्स की सेल की थी, जो कि 1.8 फीसदी इजाफा दिखा रही है.


टॉप 10 लिस्ट में शामिल हुए ये ब्रांड्स


मई 2024 की चार पहिया वाहनों की बिक्री रिपोर्ट में जहां मारुति सुजुकी पहले स्थान पर आई, हुंडई को दूसरा और टाटा मोटर्स को तीसरा स्थान मिला. वहीं महिंद्रा ने इस लिस्ट में चौथा पायदान हासिल किया. इस साल की मई की सेल्स रिपोर्ट में टोयोटा पांचवें, किआ छठें और होंडा सातवें स्थान पर आई है. MG मोटर्स ऑठवें, रेनॉ नौवें और फॉक्सवैगन का स्थान दसवें नंबर पर रहा.


ये भी पढ़ें


Electric Cars in India: इलेक्ट्रिक कारों का बढ़ता क्रेज, भारत में लॉन्च होंगी ये शानदार EVs


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI