महंगी होने के बावजूद लोगों को पसंद आ रही हुंडई की ये कार, अक्टूबर में बिकीं सबसे ज्यादा गाड़ियां
Car Sales Report October 2024: दीवाली महीने में देशभर के लोगों ने कई गाड़ियां खरीदीं. लेकिन पिछले महीने भारत की मोस्ट सेलिंग कार कौन सी गाड़ी बनी है और उस गाड़ी की कीमत क्या है, यहां जानिए.
Top 5 Selling Cars In India: भारतीय बाजार में SUVs की काफी डिमांड है. लोग गाड़ी खरीदते समय सेडान या हैचबैक की तुलना में एसयूवी खरीदना ज्यादा पसंद करते हैं. अक्टूबर 2024 में एसयूवी गाड़ियों की धमाकेदार सेल हुई है. वहीं टॉप 5 बेस्ट सेलिंग एसयूवी के नाम भी सामने आ गए हैं. पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी की लिस्ट में टॉप पर उस गाड़ी का नाम शामिल है, जिसकी कीमत पांचों गाड़ियों में सबसे ज्यादा है. पिछले महीने की सेल में हुंडई क्रेटा बेस्ट सेलिंग कार बनी है.
अक्टूबर 2024 में सबसे ज्यादा बिकी ये कार
हुंडई क्रेटा अक्टूबर 2024 में एसयूवी सेगमेंट में बिकने वाली मोस्ट सेलिंग कार बनी है. इस कार के लेटेस्ट जनरेशन मॉडल को जनवरी 2024 में लॉन्च किया गया था. इस एसयूवी की शुरुआती एक महीने में ही एक लाख गाड़ियों की सेल हुई थी. वहीं अक्टूबर में भी इस कार की डिमांड में कमी नहीं आई है. हुंडई क्रेटा की अक्टूबर में 17,497 यूनिट्स की सेल हुई है. हुंडई की इस कार की दिल्ली में ऑन-रोड प्राइस 12.81 लाख रुपये से शुरू होकर 24.11 लाख रुपये तक जाती है.
Maruti की गाड़ियों का जलवा
अक्टूबर 2024 की टॉप 5 बेस्ट सेलिंग एसयूवी की लिस्ट में मारुति की दो गाड़ियां शामिल हैं. मारुति ब्रेजा इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. मारुति की इस कार की पिछले महीने 16,565 यूनिट्स की सेल हुई है. वहीं पिछले साल अक्टूबर 2023 में इस कार की 16,050 गाड़ियां बिकी थीं.
मारुति फ्रोंक्स इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. मारुति की ये सबसे छोटी एसयूवी है. ये कार टाटा पंच और हुंडई एक्सटर को कड़ी टक्कर देती है. फेस्टिव सीजन में इस गाड़ी की सेल में 45 फीसदी का इजाफा हुआ है. अक्टूबर 2024 में इस कार की 16,419 यूनिट्स की सेल हुई है. वहीं साल 2023 में इस महीने केवल 11,357 यूनिट्स ही मारुति ने बेची थीं.
टॉप 5 Tata की ये गाड़ी
सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में टाटा पंच का नाम चौथे स्थान पर है. टाटा पंच सितंबर महीने में मोस्ट पॉपुलर एसयूवी बनी थी. लेकिन अक्टूबर में इस गाड़ी की सेल में इजाफा हुआ है. पिछले महीने टाटा पंच की 15,740 यूनिट्स की सेल हुई है. वहीं सितंबर 2024 में इस कार की 13,711 यूनिट्स बिकी थीं. ये कार ICE, सीएनजी और ईवी इन तीनों पावरट्रेन के ऑप्शन के साथ मार्केट में है.
पांचवें स्थान पर Mahindra
अक्टूबर 2024 में महिंद्रा की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी स्कॉर्पियो एन और स्कॉर्पियो क्लासिक हैं. महिंद्रा के स्कॉर्पियो ब्रांड ने ऑटोमेकर्स की इस लिस्ट में जगह पक्की की है. अक्टूबर 2024 में महिंद्रा स्कॉर्पियो की 15,677 यूनिट्स की सेल हुई है जो कि पिछले साल इसी महीने हुई सेल की 15 फीसदी ज्यादा है.
यह भी पढ़ें
पुतिन-मोदी की गाड़ियों से कितनी अलग है USA राष्ट्र्पति की कार? केमिकल अटैक तक का बेअसर रहता है वार!