Top Car Seller in October 2022: पिछला महीना त्योहारों से भरा रहा और इस दौरान बाजारों में खूब रौनक देखने को मिली. साथ ही अक्टूबर महीना ऑटो सेक्टर के लिए बहुत ही बढ़िया रहा. इस साल अक्टूबर में कार निर्माता कम्पनियों ने पिछले साल अक्टूबर के 2,60,162 यूनिट्स बिक्री में 29.26 प्रतिशत की वृद्धि के साथ कुल 3,36,298 यूनिट्स की बिक्री की है. अक्टूबर में सबसे ज्यादा कारें बेचने के मामले में जिन 3 कार कंपनियों का बाजार पर दबदबा रहा, हम आज उनकी पिछले महीने की सेल के बारे में बात करेंगे.
Maruti Suzuki
मारुति सुजुकी हमेशा की तरह पिछले महीने महीने अक्टूबर में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए सबसे ज्यादा कारों की बिक्री के मामले में अपने पहले स्थान को बरकरार रखा. जिसकी बाजार हिस्सेदारी 41.73 प्रतिशत की रही. इस दौरान मारूति ने कुल 1,40,337 यूनिट्स की सेल की है, जबकि पिछले साल इसी महीने के दौरान कंपनी की 1,08,991 यूनिट कारों की सेल हुई थी. मारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में बलेनो, ऑल्टो के10, स्विफ्ट, वैगनआर जैसी हैचबैक कारों का शानदार प्रदर्शन रहा. जिसके चलते मारूति को पहला स्थान प्राप्त हुआ है.
Hyundai Motors
अक्टूबर 2022 में हुंडई मोटर्स भारत की सबसे ज्यादा कार बेचने वाली दूसरी कंपनी रही है. कंपनी की कुल बाजार हिस्सेदारी 14.27 प्रतिशत की रही. अक्टूबर 2022 के दौरान हुंडई ने 29.66 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि के साथ 48,001 यूनिट कारों की सेल की है, जबकि पिछले साल इसी महीने के दौरान कंपनी ने 37,021 यूनिट कारों को बेचा था. हुंडई को दूसरा स्थान दिलाने में आई10 नियोस, आई20 जैसी हैचबैक कारों के साथ एसयूवी सेगमेंट के वेन्यू और क्रेटा जैसी कारों की अहम भूमिका है.
Tata Motors
अक्टूबर महीने में सबसे ज्यादा कारों को बेचने के मामले में टाटा मोटर्स ने तीसरा स्थान हासिल किया है. इस दौरान कंपनी ने 33.29 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि के साथ 45,217 यूनिट कारों की सेल की है. वहीं पिछले साल अक्टूबर में टाटा ने 33,925 यूनिट्स कारों की सेल की थी. पिछले महीने कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 13.45 प्रतिशत की रही.
यह भी पढ़ें :- जल्द आने वाली है नई टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस हाइब्रिड, मिलेगा 20 किलो मीटर प्रति लीटर से ज्यादा का माइलेज
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI