Car Sales Report in October 2022: देश के कार बाजार में मारुति सुजुकी का लगातार काफी समय से दबदबा बना हुआ है. यह सिलसिला लगातार अभी भी जारी है. अक्टूबर 2022 में देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली 5 कारों में से 4 मारूति सुजुकी की ही हैं. आइए देखते हैं इस लिस्ट में कौन कौन सी कारें शामिल हैं.
मारुति ऑल्टो
पिछले महीने फेस्टिव सीजन में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में पहले नंबर पर मारूति ऑल्टो रही है. पिछले महीने मारूति ने ऑल्टो की 21260 यूनिट्स की सेल की है, जबकि अक्टूबर 2021 में 17389 ऑल्टो कारों की बिक्री हुई थी. नए वर्जन और कम कीमत के कारण लोग इस कार को अधिक पसंद करते हैं.
मारुति सुजुकी वैगनआर
मारुति की वैगनआर पिछले महीने दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही. मारूति ने पिछले महीने इस कार की 45.48 फीसदी की वृद्धि के साथ 17945 यूनिट्स की सेल की है. वहीं पिछ्ले साल अक्टूबर में इस कार की 12335 यूनिट्स की सेल हुई थी.
मारुति सुजुकी स्विफ्ट
स्पोर्टी लुक वाली मारुति स्विफ्ट पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही. यह भारत की सबसे लोकप्रिय हैचबैक कार में से एक है. 87.70 फीसदी की वृद्धि के साथ पिछले महीने मारूति ने इस कार की कुल 17231 यूनिट की सेल की है. जबकि पिछले साल अक्टूबर में इस कार की 9180 यूनिट्स की सेल हुई थी.
मारुति सुजुकी बलेनो
अक्टूबर 2022 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में चौथे नंबर पर मारुति की बलेनो हैचबैक रही. पिछले महीने मारूति ने इस कार की 17149 यूनिट्स की सेल की है. वहीं पिछले साल अक्टूबर में इस कार की 15573 यूनिट्स की बिक्री हुई थी.
टाटा नेक्सन
अक्टूबर 2022 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में पांचवे नंबर पर टाटा नेक्सन रही. यह कार भारत की सबसे लोकप्रिय एसयूवी है. यह कार ढेर सारे फीचर्स के साथ आती है. टाटा ने पिछले महीने इस कार की 13767 यूनिट्स की सेल की है, जबकि पिछले साल इसी दौरान कंपनी ने इस कार की 10096 यूनिट्स की बिक्री की थी.
यह भी पढ़ें :- बढ़ गई स्कोडा कुशाक एसयूवी की कीमतें, जानें क्या है सभी वैरिएंट के दाम
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI