Mid Size SUVs: देश में मिड साइज एसयूवी कारों की भारी डिमांड है. इस सेगमेंट में हर महीने भारी संख्या में कारों की बिक्री होती है. पिछले महीने जनवरी 2023 में भी मिड साइज एसयूवी कारों की बिक्री में काफी उछाल आया है. पिछले साल जनवरी में मध्यम आकार की एसयूवी कारों की कुल 17,627 यूनिट की बिक्री हुई थी. जबकि इस साल जनवरी में यह आंकड़ा बढ़कर 21,837 यूनिट हो गया. यानि सालाना आधार पर इस सेगमेंट में कुल 23.88 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. तो चलिए आज हम आपको बताने वाले हैं जनवरी 2023 में 5 सबसे ज्यादा बिकने मिड साइज एसयूवी कारों के बारे में.


महिंद्रा स्कार्पियो एन रही सबसे आगे


महिंद्रा स्कॉर्पियो सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी कारों में स्कॉर्पियो मॉडल सबसे आगे रही. इसमें स्कॉर्पियो क्लासिक और स्कॉर्पियो एन दोनों शामिल है. जनवरी 2023 में इस कार को कुल 8,715 यूनिट्स की बिक्री हुई, जबकि दिसंबर 2022 में इस कार की 7,003 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. यानि मंथली आधार पर इसके सेल में 24.45% का इजाफा हुआ. 


एक्सयूवी 700


महिंद्रा की इस एडवांस एसयूवी की पिछले महीने जनवरी 2023 में 5,787 यूनिट्स की बिक्री हुई, जबकि दिसंबर 2022 में इस कार की 5,623 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. मासिक आधार पर इस कार की सेल में 2.92% का इजाफा हुआ. 


एमजी हेक्टर/ हेक्टर प्लस


मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में जनवरी 2023 में एमजी हेक्टर और हेक्टर प्लस की बिक्री का आंकड़ा 2,441 यूनिट्स का रहा, जबकि दिसंबर 2022 इस कार की 1,575 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. मासिक आधार पर इस कार की सेल में 54.98% की वृद्धि हुई. 


टाटा हैरियर


Tata Harrier की बिक्री YoY और MoM आधार पर जनवरी 2023 में घटकर 1,572 यूनिट्स रह गई. यह जनवरी 2022 में बेची गई 2,702 यूनिट्स की तुलना में 41.82 प्रतिशत की गिरावट थी, जबकि दिसंबर 2022 के मुकाबले 26.13% की गिरावट दर्ज हुई.


हुंडई अल्काजार


मध्यम आकार की एसयूवी सेगमेंट में जनवरी 2023 में हुंडई अल्काजार की बिक्री का आंकड़ा 1,537 यूनिट्स का रहा, जबकि दिसंबर 2022 इस कार की 1,478 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. मासिक आधार पर इस कार की सेल में 3.99% की वृद्धि हुई है.


यह भी पढ़ें :- इस हाइड्रोजन कार से सफर करते हैं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, कई मायनों में है खास


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI